Neeraj Chopra: विश्व एथलेटिक्स ने की नीरज चोपड़ा की तारीफ, वैश्विक भाला फेंक प्रतियोगिता का भी किया समर्थन
Neeraj Chopra: इस टूर्नामेंट के लिए अभी तक आयोजन स्थल तय नहीं हुए हैं। इसमें दुनिया के कुछ शीर्ष पुरुष और महिला भाला फेंक खिलाड़ी पहली बार भारतीय धरती पर प्रतिस्पर्धा करते हुए दिखाई देंगे।

Neeraj Chopra: इस टूर्नामेंट के लिए अभी तक आयोजन स्थल तय नहीं हुए हैं। इसमें दुनिया के कुछ शीर्ष पुरुष और महिला भाला फेंक खिलाड़ी पहली बार भारतीय धरती पर प्रतिस्पर्धा करते हुए दिखाई देंगे। अब विश्व एथलेटिक्स के अध्यक्ष सेबेस्टियन ने भारत के स्टार भाला फेंक खिलाड़ी व ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) की जमकर तारीफ की है।

इसके साथ ही अब उनकी मदद से भारत में आयोजित होने वाली वैश्विक भाला फेंक प्रतियोगिता का समर्थन किया है। इसके अलावा अब विश्व एथलेटिक्स के अध्यक्ष ने कहा है कि मई में आयोजित किया जाने वाला यह टूर्नामेंट भारत की स्वर्ण स्तर की एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं की मेजबानी करने की क्षमता को प्रदर्शित करने में काफी मदद करने वाला है।
विश्व एथलेटिक्स अध्यक्ष ने भारतीय फैंस को लेकर दिया बयान :-
विश्व एथलेटिक्स के अध्यक्ष सेबेस्टियन ने कहा है कि, “विश्व एथलेटिक्स इस नए टूर्नामेंट का समर्थन करके अब खुश है। क्यूंकि इसके चलते हुए भारत के खेल प्रेमी अपने नायकों को घरेलू धरती पर देख पाएंगे।

वहीं साथ ही इससे दुनिया को भारत (Neeraj Chopra) की स्वर्ण स्तर की स्पर्धाओं का आयोजन करने की क्षमता का भी पता चल सकेगा।” इसके अलावा विश्व एथलेटिक्स द्वारा मान्यता प्राप्त एशिया महाद्वीपीय टूर की भाला फेंक प्रतियोगिता में शीर्ष स्टारों में चोपड़ा भी शामिल होंगे।
इस टूर्नामेंट का आयोजन स्थन अभी तय नहीं :-
अभी तक इस टूर्नामेंट के लिए आयोजन स्थल तय नहीं हुआ है। लेकिन फिर भी इसमें दुनिया के कुछ शीर्ष पुरुष और महिला भाला फेंक खिलाड़ी (Neeraj Chopra) पहली बार भारतीय धरती पर प्रतिस्पर्धा करते हुए दिखाई देने वाले है।

तभी तो भारतीय स्टार नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने जेएसडब्ल्यू स्पोर्ट्स और भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (एएफआई) के साथ मिलकर इस प्रतियोगिता को देश में लाने में अहम भूमिका निभाई है।
Neeraj Chopra का सपना शीर्ष टूर्नामेंट आयोजित करने का :-
भारतीय स्टार भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने एक बयान में कहा है कि, “भारत में एक विश्व स्तरीय भाला फेंक प्रतियोगिता आयोजित करना मेरा सदा से सपना रहा है। तभी तो अब हम इसे जेएसडब्ल्यू स्पोर्ट्स और एएफआई की मदद से साकार कर रहे हैं।”

इसके आगे उन्होंने (Neeraj Chopra) कहा कि, “तभी तो मुझे भरोसा है कि मेरे साथी एथलीट और भारत के खेल प्रेमी ऐसा अनुभव देंगे जिसके बारे में लंबे समय तक बात की जाएगी। इसके अलावा मैं यह देखने के लिए भी काफी उत्साहित हूं कि हम इसे कितना बड़ा बना सकते हैं।”
टूर कैलेंडर में इस टूर्नामेंट का जिक्र नहीं :-

इस आमंत्रण टूर्नामेंट का अभी विश्व एथलेटिक्स के महाद्वीपीय टूर कैलेंडर में जिक्र नहीं किया गया है। लेकिन अब उनके समर्थन का मतलब है कि इसे कुछ दिनों में इसमें शामिल कर लया जाएगा। अब यह देखना काफी दिलचस्प होगा कि मई में इसका आयोजन कब होगा। क्योंकि डायमंड लीग में पुरुषों की भाला फेंक स्पर्धा 16 मई को दोहा में होने वाली है।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।