Devjit Sakia: बीसीसीआई के नए सचिव बने देवजीत सैकिया, जय शाह की जगह मिली जिम्मेदारी

Devjit Sakia: देवजीत सैकिया को जय शाह की जगह बीसीसीआई का नया सचिव बनाया गया है। वहीं प्रभतेज सिंह भाटिया नए ट्रेजरर चुने गए हैं। जय शाह के आईसीसी चेयरमैन बनने के बाद सैकिया अंतरिम सचिव के रूप में कार्यरत थे।

Google News Sports Digest Hindi

Devjit Sakia: जय शाह की जगह असम के पूर्व क्रिकेटर देवजीत सैकिया (Devjit Sakia) को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड का नया सचिव बना दिया गया है। क्यूंकि जय शाह के इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष बनने के बाद से यह पद एक महीने से अधिक समय से खाली पड़ा है। तभी तो अब औपचारिक तौर पर सैकिया (Devjit Sakia)  नए सचिव नियुक्त किए गए हैं। वहीं बीसीसीआई की विशेष आम बैठक में यह फैसला लिया गया।

अंतरिम सचिव के तौर पर यह जिम्मेदारी संभाल रहे थे सैकिया :-

जय शाह के आईसीसी के अध्यक्ष बनने के बाद से ही सैकिया (Devjit Sakia) बतौर अंतरिम सचिव इस पद को संभाल रहे थे। वहीं बीसीसीआई के नियमों के अनुसार कोई भी रिक्त पद 45 दिनों के अंदर विशेष आम सभा बुलाकर भरा जाना होता है।

Devjit Sakia and other member
image source via getty images

तभी तो अब ऐसे में बीसीसीआई ने पद खाली होने के 43वें दिन इस बैठक को बुला लिया है। इसके अलावा सचिव के तौर पर सैकिया बीसीसीआई के अध्यक्ष रोजर बिन्नी के साथ मिलकर समीक्षा बैठक में शामिल हुए थे।

इंडियन टीम की समीक्षा बैठक में शामिल हुए सैकिया :-

इस बार इंडियन क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर और कप्तान रोहित शर्मा समीक्षा बैठक में शामिल हुए थे। तभी तो अब एक सूत्र ने कहा है कि, “यह बैठक विस्तृत थी। इसमें टीम के प्रदर्शन को लेकर खासकर बल्लेबाजी क्रम पर लंबी चर्चा हुई है।

Devjit Sakia
image source via getty images
सम्बंधित खबरें

इस बैठक के द्वारा भारतीय टीम प्रबंधन यह समझना चाहता था कि मजबूत लाइनअप होने के बावजूद भारतीय बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन क्यों नहीं कर पा रहे हैं। तभी तो यहां पर उन्होंने इनके मुख्य कारणों की पहचान करने और उनको कैसे सुधारा जाए, इस बात पर भी सभी का ध्यान केंद्रित किया।”

कौन हैं Devjit Sakia :-

देवजीत सैकिया असम के रहने वाले है। इसके अलावा वह एक पूर्व प्रथम श्रेणी क्रिकेटर भी हैं। वहीं उन्होंने साल 1990-91 में अपने प्रथम श्रेणी करियर की शुरुआत की थी। इस दौरान उन्होंने (Devjit Sakia) असम क्रिकेट टीम के लिए रणजी ट्रॉफी मुकाबले खेले थे। देवजीत सैकिया (Devjit Sakia) विकेटकीपर और मध्यक्रम के बल्लेबाज थे।

Devjit Sakia
image source via getty images

इस दौरान खेलते हुए उन्होंने 4 मुकाबले खेले थे। इन मुकाबलों में खेलते हुए उन्होंने (Devjit Sakia) इनकी 6 पारियों में कुल 53 रन बनाए हैं। जबकि इस बीच विकेटकीपिंग करते हुए उन्होंने 8 कैच और 1 स्टंप आउट किया है। इसके अलावा उन्होंने कॉटन कॉलेज से पढ़ाई भी की है।

साल 2016 में बने थे क्रिकेट प्रशासक :-

अपने क्रिकेट के करियर के बाद देवजीत सैकिया (Devjit Sakia) ने वकालत के क्षेत्र में अपना करियर बनाया। तब उन्होंने 28 साल की उम्र में गुवाहटी उच्च न्यायालय में वकील के रूप में प्रैक्टिस करना शुरू कर दिया था।

IND VS AUS: चौथे टेस्ट मैच के लिए ये हो सकती है भारत की प्लेइंग 11, जानिए कौन हो सकता है बाहर
image source via getty images

देवजीत सैकिया का (Devjit Sakia) क्रिकेट प्रशासन में प्रवेश साल 2016 में शुरू हुआ था। हिमंत बिस्वा सरमा की अध्यक्षता में जब वह असम क्रिकेट एसोसिएशन के 6 उपाध्यक्षों में से एक बने थे। इसके अलावा बाद में जाकर वह साल 2019 में असम क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव भी बन गए थे।

Latest Cricket News in HindiLatest Football News in HindiLatest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूबफेसबुकइंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More