Shreyas Iyer: आईपीएल 2025 सीजन के लिए पंजाब किंग्स ने श्रेयस अय्यर को बनाया अपनी टीम का कप्तान
Shreyas Iyer: आईपीएल 2025 के आगामी सीजन के लिए पंजाब किंग्स की टीम ने श्रेयस अय्यर को अपना कप्तान नियुक्त किया है।

Shreyas Iyer: आईपीएल 2025 के आगामी सीजन के लिए पंजाब किंग्स की टीम ने श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को अपना कप्तान नियुक्त किया है। अभी श्रेयस अय्यर अपनी आईपीएल टीम के साथी खिलाडियों यूजवेंद्र चहल और शशांक सिंह के साथ रियलिटी शो बिग बॉस 18 में पहुंचे थे। यहां पर इस टीम के कप्तान के नाम का ऐलान किया गया। वहीं इससे पहले अय्यर (Shreyas Iyer) अपनी कप्तानी में कोलकाता नाईट राइडर्स को आईपीएल का खिताब भी जितवा चुके हैं।
दिल्ली के कप्तान भी रह चुके हैं अय्यर :-
श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे भरोसेमंद खिलाड़ियों में से एक है। वह एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने एक से अधिक टीमों को आईपीएल के फाइनल तक पहुंचाया है। पिछले आईपीएल सीजन में उन्होंने कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम को आईपीएल का खिताब भी जिताया था।

इससे पहले वह दिल्ली कैपिटल्स की टीम का हिस्सा थे। तभी तो साल 2020 के सीजन में अय्यर (Shreyas Iyer) की कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स की टीम अपने पहले आईपीएल के फाइनल में पहुंची थी। लेकिन तब दिल्ली की टीम को मुंबई इंडियंस के हाथों फाइनल में हार मिली थी। उस समय दिल्ली की टीम अपने 156 रन के स्कोर का बचाव करने में विफल रही थी।
पंजाब किंग्स की टीम ने उनको बड़ी राशि देकर खरीदा :-
इस बार हुई आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी में पंजाब किंग्स की टीम ने श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को 26.75 करोड़ रुपये में खरीदा था। इसके अलावा वह अभी तक हुए आईपीएल के सीजनों के इतिहास में दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बने हैं।

इस बार उसने ज्यादा पैसे केवल ऋषभ पंत को मिले थे। जिनको लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने 27 करोड़ रुपये में खरीदा था। इसके अलावा अपने पूरे आईपीएल करियर में श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने 115 मुकाबले खेले है। इन मुकाबलों में खेलते हुए उन्होंने 32.24 की औसत से 3,127 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 127.48 का रहा है।
Shreyas Iyer ने दिया पंजाब टीम प्रबंधन का धन्यवाद :-
𝐒𝐡𝐫𝐞𝐲𝐚𝐬 𝐈𝐲𝐞𝐫 ➡️ 𝐓𝐡𝐞 𝐜𝐡𝐨𝐬𝐞𝐧 𝐨𝐧𝐞! ©️♥️#CaptainShreyas #SaddaPunjab #PunjabKings pic.twitter.com/EFxxWYc44b
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) January 12, 2025
पंजाब किंग्स की टीम का कप्तान बनने पर श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने अब इस टीम के प्रबंधन को धन्यवाद दिया है। इसके आगे उन्होंने कहा है कि, “मैं काफी सम्मानित महसूस कर रहा हूं कि पंजाब की टीम ने मुझ पर अपना विश्वास जताया है। इसके अलावा मैं कोच रिकी पोंटिंग के साथ एक बार फिर से काम करने के लिए काफी उत्सुक हूं।”

इससे पहले श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) दिल्ली कैपिटल्स की टीम में भी रह कर रिकी पोंटिंग के साथ काम कर चुके हैं। इस बीच अब अय्यर ने अपनी टीम की भी प्रशंसा की है। इसके लिए उन्होंने आगे कहा है कि इसमें क्षमतावान और अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का एक मजबूत मिश्रण मौजूद है।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।