बार्सिलोना ने रियल मैड्रिड को हराकर जीता सुपर स्पेनिश कप 2025 का खिताब
बार्सिलोना ने सुपर स्पेनिश कप 2025 के फाइनल मुकाबले में डिफेंडिंग चैंपियन रियल मैड्रिड को 5-2 से हराकर खिताब जीत लिया है।

FC Barcelona ने रविवार को Super Spanish Cup 2025 के फाइनल मुकाबले में डिफेंडिंग चैंपियन Real Madrid को 5-2 से हराकर 15वीं बार खिताब जीत लिया है।
सऊदी अरब के जेद्दाह के किंग अब्दुल्लाह स्पोर्ट्स सिटी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में रियल मैड्रिड ने 9वें मिनट पर किलियन एमबाप्पे के गोल के साथ 1-0 की बढ़त बना ली थी, लेकिन उसके बाद बार्सिलोना की ओर से लामिन यमाल ने 22वें मिनट पर एक गोल दागकर स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया।

इसके बाद, रियल मैड्रिड के लिए कुछ अच्छा नहीं घटा और उन्होंने 35वें मिनट के आसपास बार्सिलोना को पेनल्टी दे दी, जिसका एफसी बार्सिलोना ने भरपूर फायदा उठाया और 36वें मिनट में रॉबर्ट लेवांडोस्की ने गोल दागकर अपनी टीम को 2-1 से बढ़त दिला दी।
हालाँकि, इसके बाद भी बार्सिलोना लगातार अटैक करती रही और रफिना ने 38वें मिनट में एक और गोल दाग दिया, जिससे उनकी टीम का स्कोर 3-1 हो गया। फिर हाफ टाइम से पहले मिले एक्स्ट्रा टाइम (45+10वें मिनट) में अलेजांद्रो बालदे ने एक और गोल मारकर बार्सिलोना को 4-1 से बड़ी बढ़त दिला दी।
हाफ टाइम से पहले लगातार चार गोल खाने के चलते रियल मैड्रिड के हाथ से यह मुकाबला लगभग चला गया था और वह हाफ टाइम के बाद अपनी इज्जत बचाने के लिए उतरे। लेकिन यहाँ भी उनके साथ कुछ अच्छा नहीं घटा और वोज्शिएक स्ज़ेस्त्री के एक गोल ने उनकी मुश्किलें और बढ़ा दी और वह 1-5 से पिछड़ गए।

मैड्रिड की ओर से 60वें मिनट में रोड्रिगो ने एक गोल दागा और स्कोर 2-5 कर दिया। इसके बाद कोई भी टीम एक भी गोल नहीं लगा सकी। शुरू से लगातार अटैक करके खेल रही बार्सिलोना अंतिम समय तक लगातार अटैक करती रही, जबकि उन्होंने उस बीच अच्छा डिफेंस भी किया।
🏆 𝐒𝐔𝐏𝐄𝐑𝐂𝐇𝐀𝐌𝐏𝐈𝐎𝐍𝐒! 🏆 pic.twitter.com/oNI37RtVUZ
— FC Barcelona (@FCBarcelona) January 12, 2025
रियल मैड्रिड के खिलाफ सुपर स्पेनिश कप 2025 के फाइनल मुकाबले में जीत हासिल करके एफसी बार्सिलोना ने 15वीं बार खिताब जीत लिया है। वह सबसे ज्यादा बार सुपर स्पेनिश कप का खिताब जीतने वाले क्लबों में पहले स्थान पर हैं। वह 12 बार उपविजेता भी रह चुके हैं और सबसे ज्यादा (27) बार फाइनल खेलने के मामले में पहले स्थान पर हैं।
सबसे ज्यादा बार सुपर स्पेनिश कप का खिताब जीतने के मामले में दूसरे स्थान पर रियल मैड्रिड (13 बार) का नाम आता है। यदि मैड्रिड इस बार फाइनल मुकाबले में जीत हासिल कर लेती, तो वह बार्सिलोना के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेती। मैड्रिड इस टूर्नामेंट के इतिहास में अब तक 20 बार फाइनल खेल चुकी है, जिसमें उन्हें सात बार हार का सामना करना पड़ा है।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरें पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।