India and Australia: ब्रिसबेन क्रिकेट ग्राउंड में कैसा है भारत और ऑस्ट्रेलिया का प्रदर्शन, जानिए आंकड़े
India and Australia: बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में भारतीय क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ सीरीज के दूसरे टेस्ट में 10 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा है।
India and Australia: बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में भारतीय क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम (India and Australia) के खिलाफ सीरीज के दूसरे टेस्ट में 10 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा है। इस समय 5 मैचों की यह सीरीज 1-1 से बराबरी पर है। इसके अलावा अब इस सीरीज का तीसरा मुकाबला 14 दिसंबर से ब्रिसबेन क्रिकेट ग्राउंड (गाबा) में खेला जाएगा। तभी तो अब फिर से
की कप्तानी में भारतीय टीम (India and Australia) इस मुकाबले को जीतकर सीरीज में बढ़त बनाना चाहेगी। चलिए इस मैदान पर इन दोनों टीमों के प्रदर्शन पर एक नजर डाल लेते है।
India and Australia भारत ने जीता है सिर्फ एक टेस्ट :-
ब्रिसबेन क्रिकेट ग्राउंड में भारतीय टीम का रिकॉर्ड खराब रहा है। तभी तो इस मैदान पर भारतीय टीम (India and Australia) ने कुल 7 टेस्ट मैच खेले है। इन मुकाबलों में खेलते हुए उसने एक टेस्ट मैच में जीत दर्ज की है। जबकि 5 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है और एक मैच ड्रा रहा है।
वहीं भारतीय टीम ने अपनी पहली और इकलौती जीत साल 2021 में दर्ज की थी। तब इस मुकाबले में भारतीय टीम 3 विकेट से जीता था। इसके अलावा इस मैदान पर भारतीय टीम का सर्वोच्च स्कोर 409 रन रहा है। जबकि उनका न्यूनतम स्कोर 58 रन रहा है।
ऑस्ट्रेलिया ने यहां जीते हैं 42 टेस्ट :-
इस मैदान पर ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम (India and Australia) ने कुल 66 मुकाबले खेले है। इन मुकाबलों में खेलते हुए उन्होंने 42 में जीत दर्ज की है जबकि केवल 10 ही मुकाबलों में उनको हार का सामना करना पड़ा है। इसके अलावा ब्रिसबेन के मैदान पर इस टीम का सर्वोच्च स्कोर 645 रन रहा है।
जबकि इसी बीच उनका सबसे कम स्कोर 58 रन रहा है। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया की टीम (India and Australia) ने यहां पर अपना आखिरी टेस्ट मैच जनवरी 2024 में खेला था। वहीं इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की टीम को वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम से हार का सामना करना पड़ा था।
भारत की तरफ से इन खिलाड़ियों का रहा है अच्छा प्रदर्शन :-
गाबा में सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज एमएल जयसिम्हा है। तब उन्होंने इकलौते टेस्ट मैच में खेलते हुए 175 रन बनाए थे। उनके अलावा भारतीय बल्लेबाज मुरली विजय ने अपनी दो पारियों में यहां पर 171 रन बनाए थे। इसके अलावा एक अन्य बल्लेबाज ऋषभ पंत ने भी अपनी दो पारियों में खेलते हुए यहां पर 112 रन बनाए है।
जबकि बल्लेबाज शुभमन गिल ने 2 पारियों में यहां पर 98 रन बनाए थे। वहीं इसके अलावा भारत की तरफ से गेंदबाजी में इएस प्रसन्ना ने यहां पर 2 टेस्ट में 8 विकेट और शार्दुल ठाकुर ने एक टेस्ट में 7 विकेट लिए थे। जबकि भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने यहां पर इकलौते टेस्ट में 6 विकेट लिए थे।
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से इन खिलाड़ियों ने किया है शानदार प्रदर्शन :-
गाबा में सर्वाधिक रन बनाने वाले ऑस्ट्रेलिया (India and Australia) के बल्लेबाज रिकी पोंटिंग है। उन्होंने यहां पर 17 टेस्ट मैचों में खेलते हुए 63.57 की औसत से 1,335 रन बनाए थे। उनके अलावा यहां पर स्टीव स्मिथ ने 10 टेस्ट में 54.73 की औसत से 821 रन बनाए है।
जबकि अन्य बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन ने भी 6 टेस्ट में 497 रन (औसत- 62.13) बनाए हैं। वहीं इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया की तरफ से गेंदबाजी में शेन वॉर्न ने यहां 10 टेस्ट में सर्वाधिक 68 विकेट लिए थे। उनके अलावा एक अन्य गेंदबाज नाथन लियोन ने 13 टेस्ट में 51 विकेट लिए हैं। जबकि तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने यहां पर 11 टेस्ट में 47 विकेट लिए हैं।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।