भारत महिला टीम ने कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में श्रीलंका को 97 रनों से धो डाला। इस ऐतिहासिक जीत की सबसे बड़ी हीरो रहीं स्मृति मंधाना, जिन्होंने 101 गेंदों में 116 रन ठोक डाले। 15 चौके और 2 छक्कों से सजी ये पारी श्रीलंकाई गेंदबाजों के लिए एक खौफनाक सपना साबित हुई।
हरमन और जेमीमाह ने किया शानदार प्रदर्शन

स्मृति के अलावा टीम की तरफ से हरलीन देओल (47), हरमनप्रीत कौर (41) और जेमीमाह ने (44) रनों की पारी खेली। एक वक्त टीम 300 के पार पहुंच चुकी थी। डिप्टी शर्मा (20*) ने भी आख़िरी ओवर्स में तेज़ रन बटोरे और इंडिया ने 50 ओवरों में 342/7 का विशाल स्कोर खड़ा किया।
श्रीलंका की शुरुआत में ही लगी लगाम
343 रन के पहाड़ जैसे लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम की हालत शुरू से ही खराब रही। पहली ही ओवर में हासिनी परेरा खाता खोले बिना पवेलियन लौटीं। उसके बाद भले ही विषमी गुणारत्ने (36) और चमारी अटापट्टी (51) ने थोड़ी बहुत लड़ाई दिखाई, लेकिन अंत में मैच भारत की मुट्ठी में जा चुका था।
स्नेहा राणा ने फिर मचाया कहर, बनीं प्लेयर ऑफ द सीरीज
गेंदबाज़ी में स्नेह राणा ने एक बार फिर जहर उगला। उन्होंने 9.2 ओवरों में सिर्फ 38 रन देकर 4 विकेट झटके और सीरीज में कुल 15 विकेट्स के साथ ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज ’ का खिताब अपने नाम किया। अमनजोत कौर ने भी 3 विकेट झटके और श्रीलंका की उम्मीदों पर पानी फेर दिया।
क्रांति गौड़ की डेब्यू पर कसी गेंदबाज़ी

क्रांति गौड़ ने अपने डेब्यू मैच में 5 ओवरों में सिर्फ 22 रन दिए। हालांकि उन्हें विकेट नहीं मिला, लेकिन कसी हुई गेंदबाज़ी से उन्होंने रन फ्लो रोका और कप्तान हरमनप्रीत का भरोसा जीता।
Tri-Series ट्रॉफी के साथ इतिहास रच गई इंडिया वींमेंस
इस धमाकेदार जीत के साथ इंडिया वींमेंस ने श्रीलंका में ODI Tri-Series ट्रॉफी अपने नाम कर ली। पूरे टूर्नामेंट में भारतीय टीम का दबदबा रहा और इस जीत से उन्होंने एक बार फिर दिखा दिया कि क्यों इंडिया वींमेंस को हल्के में नहीं लिया जा सकता।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।