IPL 2025: पंजाब किंग्स एक बार फिर से नए सिरे से अपने अभियान की शुरुआत करने जा रही है। इस बार टीम की कमान हेड कोच रिकी पोंटिंग और कप्तान श्रेयस अय्यर के हाथों में होगी। दिल्ली कैपिटल्स को 2019-2021 के बीच तीसरे, दूसरे और पहले स्थान तक पहुंचाने वाली यह जोड़ी अब पंजाब किंग्स के लिए इतिहास रचने के इरादे से उतरेगी।
PBKS का अब तक का आईपीएल सफर काफी निराशाजनक रहा है, लेकिन इस बार पोंटिंग और अय्यर की जोड़ी 11 साल में पहली बार टीम को फाइनल में पहुंचाने और 18 साल में पहला खिताब जीतने के लिए कमर कस चुकी है।
टीम के पास ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, मार्को यानसेन, अजमतुल्लाह ओमरजई और आरोन हार्डी जैसे धाकड़ विदेशी ऑलराउंडर मौजूद हैं। ऐसे में पंजाब के लिए इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में स्पेशलिस्ट खिलाड़ियों का इस्तेमाल करना ज्यादा कारगर हो सकता है। तो आइए नजर डालते हैं उन तीन संभावित इम्पैक्ट प्लेयर्स पर, जो टीम के लिए गेम चेंजर साबित हो सकते हैं।
3. प्रियांश आर्य

दिल्ली प्रीमियर लीग (DPL) 2023 में अगर किसी बल्लेबाज ने सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरीं, तो वह थे साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज के ओपनर प्रियंश आर्य। वह 600+ रन बनाने वाले अकेले खिलाड़ी थे और अपनी पारी के दौरान एक ओवर में छह छक्के भी जड़ चुके हैं।
DPL के बाद, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में दिल्ली की ओर से उन्होंने सबसे ज्यादा रन बनाए। यूपी के खिलाफ शतक (जिसमें भुवनेश्वर कुमार, शिवम मावी और पीयूष चावला जैसे गेंदबाज थे) के अलावा, उन्होंने 176.63 के स्ट्राइक रेट से नौ पारियों में 23 छक्के उड़ाए।
अगर PBKS उन्हें इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में इस्तेमाल करता है, तो वह पावरप्ले में ही विपक्षी गेंदबाजों का खेल बिगाड़ सकते हैं। इतना ही नहीं, संभावना है कि वह विकेटकीपर प्रभसिमरन सिंह के साथ ओपनिंग करते नजर आएं।
2. नेहाल वढेरा
PBKS की टीम में विदेशी ऑलराउंडर्स की भरमार के चलते नेहल वढेरा को मिडिल ऑर्डर में नियमित रूप से मौका मिलना मुश्किल हो सकता है। लेकिन इम्पैक्ट प्लेयर नियम उनकी राह आसान बना सकता है।
मुंबई इंडियंस के लिए डेब्यू सीजन में शानदार प्रदर्शन करने वाले वढेरा को पिछले साल MI ने इसी भूमिका में इस्तेमाल किया था। हालांकि, वह उसके बाद घरेलू क्रिकेट में उतना प्रभाव नहीं छोड़ पाए।
PBKS को अगर फिनिशिंग में मजबूती चाहिए, तो वढेरा एक बेहतरीन विकल्प हो सकते हैं। LSG के तेज गेंदबाज मयंक यादव की 100 MPH स्पीड पर छक्का लगाने वाले वढेरा को अपनी पुरानी लय में वापसी करनी होगी, और अगर उन्होंने ऐसा कर दिया, तो PBKS के मिडिल ऑर्डर को बड़ा सहारा मिल सकता है।
1. सूर्यांश शेडगे
जहां प्रियांश आर्य नई गेंद के खिलाफ खतरनाक हैं, वहीं सूर्यांश शेडगे डेथ ओवरों में कहर बरपाने वाले बल्लेबाज हैं। वह भी प्रियंश की तरह आईपीएल डेब्यू के इंतजार में हैं, लेकिन PBKS उन्हें मौका दे सकता है।
पिछले सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (SMAT) सीजन में उनका स्ट्राइक रेट 251.92 का था, जो न सिर्फ टूर्नामेंट में बल्कि अब तक के सभी SMAT सीजनों में तीसरा सबसे ज्यादा था। टी20 डेब्यू के बाद से दुनिया में कोई भी बल्लेबाज इस स्ट्राइक रेट से रन नहीं बना सका है।
मुंबई टीम के लिए खेलते हुए शेडगे ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी में शानदार प्रदर्शन किया है, और अब PBKS में उन्हें एक बार फिर से अपने घरेलू कप्तान के अंडर खेलने का मौका मिलेगा। ऐसे में वह निचले क्रम में धुआंधार बल्लेबाजी कर सकते हैं।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।