IPL 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने अपना अभियान शानदार अंदाज में शुरू किया। रविवार को खेले गए अपने पहले मुकाबले में मुंबई इंडियंस (MI) को महज 155 रनों पर रोककर CSK ने गेंदबाजी में अपना दमखम दिखाया।
इस मुकाबले में CSK के नए गेंदबाज नूर अहमद ने शानदार प्रदर्शन किया। अपनी चाइनामैन गेंदबाजी से उन्होंने 4 विकेट झटके और सिर्फ 18 रन खर्च किए। CSK के लिए अपने डेब्यू मैच में उन्होंने अब तक का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन किया।
इस मौके पर नजर डालते हैं आईपीएल में डेब्यू पर CSK के लिए टॉप-3 गेंदबाजी प्रदर्शनों पर:
ये हैं CSK के लिए डेब्यू मैच में सबसे बढ़िया स्पेल फेंकने वाले टॉप 3 गेंदबाज
3. राजवर्धन हैंगरगेकर – 3/36 बनाम गुजरात टाइटंस (अहमदाबाद, 2023)
राजवर्धन हैंगरगेकर ने IPL 2023 में गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ CSK के लिए शानदार डेब्यू किया था। यह युवा तेज गेंदबाज भारतीय अंडर-19 वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा रह चुका था और काफी संभावनाओं से भरा हुआ था।
अपने पहले मैच में ही उन्होंने 3 विकेट लेकर CSK के लिए दमदार शुरुआत की। उन्होंने ऋद्धिमान साहा, साई सुदर्शन और विजय शंकर को पवेलियन भेजा और अपने पहले ही मुकाबले में 3/36 का आंकड़ा दर्ज किया।
2. मुस्तफिजुर रहमान – 4/29 बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (चेन्नई, 2024)
बांग्लादेशी तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान ने IPL 2024 के उद्घाटन मुकाबले में CSK के लिए कमाल की गेंदबाजी की थी। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ चेन्नई में खेले गए इस मैच में उन्होंने 4 विकेट झटके और CSK को सीजन की धमाकेदार शुरुआत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।
मुस्तफिजुर ने पावरप्ले के अंदर ही फाफ डु प्लेसिस और रजत पाटीदार को आउट कर RCB को बैकफुट पर धकेल दिया। बाद में उन्होंने विराट कोहली और कैमरून ग्रीन को भी चलता किया और 4/29 के बेहतरीन आंकड़े के साथ अपने डेब्यू मैच को यादगार बनाया।
1. नूर अहमद – 4/18 बनाम मुंबई इंडियंस (चेन्नई, 2025)
अफगानिस्तान के चाइनामैन गेंदबाज नूर अहमद ने IPL 2025 में CSK के लिए अब तक का सर्वश्रेष्ठ डेब्यू प्रदर्शन किया। उन्होंने मुंबई इंडियंस के मध्यक्रम को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया। उन्होंने अपने स्पेल में सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, नमन धीर और रोबिन मिन्ज को आउट किया और महज 18 रन देकर 4 विकेट झटके।
इस शानदार प्रदर्शन के साथ नूर अहमद ने CSK के लिए डेब्यू पर सबसे बेहतरीन गेंदबाजी करने का रिकॉर्ड अपने नाम किया। अपने पहले ही मैच में इस तरह के प्रदर्शन से यह साफ हो गया है कि नूर अहमद इस सीजन में CSK के लिए बड़ा धमाका करने वाले हैं।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।