Most Runs Conceded in an Innings: आईपीएल को बल्लेबाजों का खेल माना जाता है, जहां गेंदबाजों के लिए एक गलती भी भारी पड़ सकती है। लेकिन कुछ गेंदबाज ऐसे भी रहे हैं जिनका दिन बेहद खराब साबित हुआ और बल्लेबाजों ने उनकी गेंदों की जमकर धुनाई कर दी। इस आर्टिकल में हम उन 10 गेंदबाजों की लिस्ट लेकर आए हैं जिन्होंने IPL के इतिहास में एक मैच में सबसे ज्यादा रन लुटाए हैं।
IPL में सबसे ज्यादा रन लुटाने वाले टॉप 10 गेंदबाज | Most Runs Conceded in an Innings

10. केटी मफाका (MI) – 66 रन
आईपीएल 2024 के सीजन में मुंबई इंडियंस के युवा गेंदबाज केटी मफाका को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अपना जलवा दिखाने का मौका मिला, लेकिन यह उनके लिए एक बुरा अनुभव साबित हुआ। उन्होंने 4 ओवर में बिना कोई विकेट लिए 16.50 की इकॉनमी से 66 रन लुटाए।
9. अर्शदीप सिंह (Punjab Kings) – 66 रन
साल 2023 के आईपीएल सीजन में मुंबई इंडियंस के खिलाफ पंजाब के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को जमकर मार पड़ी। उन्होंने 3.5 ओवर में 66 रन लुटाए और सिर्फ 1 विकेट ले सके। उनकी इकॉनमी 17.21 रही, जो यह साफ जाहीर करता है कि बल्लेबाजों ने उनकी गेंदों की कितनी धुनाई की थी।
8. मुजीब उर रहमान (Kings XI Punjab) – 66 रन
अफगानी स्पिनर मुजीब उर रहमान अपनी फिरकी के लिए जाने जाते हैं, लेकिन 2019 में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ उन्होंने 4 ओवर में 16.50 की इकॉनमी के साथ गेंदबाजी करते हुए 66 रन खर्च कर दिए थे। इस मैच में हैदराबाद के बल्लेबाजों ने उन्हें पूरा निशाने पर लिया और मैदान के हर कोने में चौके-छक्के लगाए। मुजीब को इस मैच में एक भी विकेट नहीं मिला था।
7. ईशांत शर्मा (SRH) – 66 रन
भारतीय टेस्ट टीम के अनुभवी गेंदबाज ईशांत शर्मा का 2013 में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ प्रदर्शन बेहद खराब रहा था। इस मैच में उन्होंने अपने 4 ओवरों में 66 रन खर्च कर दिए और एक भी विकेट नहीं लिया था। 16.50 की इकॉनमी से गेंदबाजी करने वाले ईशांत के लिए यह मैच किसी बुरे सपने से कम नहीं था।
6. ल्यूक वुड (MI) – 68 रन
साल 2024 के IPL सीजन में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ ल्यूक वुड के लिए दिन बहुत भारी पड़ गया। उन्होंने 4 ओवर में 17.00 की इकॉनमी के साथ 68 रन लुटाए थे। इस मैच में उन्हे एक विकेट भी मिला था।
5. रीस टोपली (RCB) – 68 रन
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज रीस टोपली का नाम भी इस शर्मनाक लिस्ट में शामिल हैं। उन्होंने साल 2024 में SRH के खिलाफ 4 ओवरों में 17.00 की इकॉनमी रेट से 68 रन लुटाए और उन्हे सिर्फ एक विकेट मिला था।
4. यश दयाल (GT) – 69 रन
गुजरात टाइटंस के यश दयाल का नाम इस लिस्ट में ऊपर इसलिए है क्योंकि उन्हें 2023 के सीजन में केकेआर के बल्लेबाजों ने खूब धोया था। उन्होंने 4 ओवरों में 69 रन लुटाए और कोई विकेट नहीं ले सके। इस दौरान उनकी इकॉनमी 17.25 की रही। बता दें कि, उस मैच में रिंकू सिंह ने 5 छक्के जड़कर यश दयाल के लिए आईपीएल का सबसे बुरा दिन बना दिया था।
3. बासिल थंपी (SRH) – 70 रन
साल 2018 में सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाज बासिल थंपी ने ऐसा रिकॉर्ड बनाया जिसे कोई गेंदबाज नहीं बनाना चाहेगा। आरसीबी के खिलाफ उन्होंने 4 ओवर में 70 रन दिए और एक भी विकेट नहीं ले सके थे। इस दौरान उनकी इकॉनमी 17.50 रही, जो दिखाता है कि RCB के बल्लेबाजों ने उन्हें पूरी तरह से धो डाला था।
2. मोहित शर्मा (GT) – 73 रन
IPL इतिहास में सबसे ज्यादा रन लुटाने का शर्मनाक रिकॉर्ड मोहित शर्मा के नाम दर्ज है। साल 2024 में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ उन्होंने 4 ओवरों में 73 रन दे दिए और एक भी विकेट नहीं झटका। इस दौरान उनकी इकॉनमी 18.25 की रही, जो आईपीएल इतिहास की सबसे खराब इकॉनमी में से एक है।
1. जोफ्रा आर्चर (RR) – 76 रन
आर्चर को राजस्थान की गेंदबाजी की रीढ़ माना जा रहा था, लेकिन SRH के बल्लेबाजों के सामने उनकी एक न चली। ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा और इशान किशन ने उन्हें जमकर धोया। 4 ओवर में 19 की इकॉनमी से रन लुटाने वाले आर्चर ने मोहित शर्मा का 2023 में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 73 रन देने का अनचाहा रिकॉर्ड तोड़ दिया। इससे पहले बासिल थंपी 2018 में आरसीबी के खिलाफ 70 रन, यश दयाल 2023 में केकेआर के खिलाफ 69 रन और रीस टोपली 2024 में SRH के खिलाफ 68 रन खर्च कर चुके थे।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।