IPL 2025 Jofra Archer Most Expensive Spell: आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स (RR) के लिए जोफ्रा आर्चर की वापसी किसी बुरे सपने से कम नहीं रही। राजस्थान ने उन पर मेगा ऑक्शन में भरोसा जताया था, लेकिन सीजन के पहले ही मैच में वो पूरी तरह फ्लॉप साबित हुए। सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बल्लेबाजों ने उनकी गेंदों की ऐसी धुनाई की कि उन्होंने 4 ओवर में 76 रन लुटा दिए, जो IPL इतिहास का सबसे महंगा स्पेल बन गया।
IPL के सबसे महंगे स्पेल का अनचाहा रिकॉर्ड

आर्चर को राजस्थान की गेंदबाजी की रीढ़ माना जा रहा था, लेकिन SRH के बल्लेबाजों के सामने उनकी एक न चली। ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा और इशान किशन ने उन्हें जमकर धोया। 4 ओवर में 19 की इकॉनमी से रन लुटाने वाले आर्चर ने मोहित शर्मा का 2023 में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 73 रन देने का अनचाहा रिकॉर्ड तोड़ दिया। इससे पहले बासिल थंपी 2018 में आरसीबी के खिलाफ 70 रन, यश दयाल 2023 में केकेआर के खिलाफ 69 रन और रीस टोपली 2024 में SRH के खिलाफ 68 रन खर्च कर चुके थे।
SRH ने बनाया 286/6 का पहाड़ स्कोर

आईपीएल 2025 के दूसरे मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ ऐसी बल्लेबाजी की, जिसे देख हर कोई हैरान रह गया। राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम, हैदराबाद में खेले जा रहे इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए SRH ने 20 ओवरों में 286/6 का पहाड़ खड़ा कर दिया। इस दौरान इशान किशन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए मात्र 47 गेंदों में 106 रन की नाबाद पारी खेली, जिसमें 11 चौके और 6 गगनचुंबी छक्के शामिल थे। उनके अलावा ट्रैविस हेड ने भी 67 रन बनाए, जिससे SRH की पारी को तूफानी शुरुआत मिली।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।