IPL Records: इस समय आईपीएल 2025 का सीजन खेला जा रहा है। वहीं आईपीएल में खेलते हुए कुछ कप्तानों ने अपनी-अपनी टीमों को एक से अधिक बार इसका खिताब भी जीताया है। इसके अलावा आईपीएल के इतिहास में अभी तक सबसे सफल कप्तानों में महेंद्र सिंह धोनी और रोहित शर्मा का नाम लिया जाता है। लेकिन इन खिताबों के अलावा भी आईपीएल के कुछ दिलचस्प रिकॉर्ड्स हमें कप्तानी के रूप में भी देखने को मिले हैं। आइए IPL के अभी तक के इतिहास में लगातार सबसे ज्यादा मैच जीतने वाले कप्तानों के बारे में भी जान लेते हैं।
1. गौतम गंभीर :-
आईपीएल 2014-15 के सीजन में भारत के स्टार बल्लेबाज गौतम गंभीर की कप्तानी में केकेआर की टीम ने लगातार 10 मैच जीते थे। उनका यह किसी एक सीजन में लगातार जीत का रिकॉर्ड भी है। आईपीएल 2014 के सीजन में गंभीर की कप्तानी में केकेआर की टीम ने लगातार 9 मैच जीतते हुए खिताब जीता था।

वहीं इसके बाद फिर इस टीम ने आईपीएल 2015 के सीजन का पहले मैच में भी जीत हासिल की थी। इसके अलावा उनकी कप्तानी में ही इस टीम ने साल 2012 में आईपीएल का खिताब भी जीता था। गौतम गंभीर ने अपने पूरे आईपीएल करियर में कुल 4217 रन भी बनाए थे।
2. शेन वॉर्न :-
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के महान स्पिन गेंदबाज शेन वॉर्न ने साल 2007 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेलिया था। फिर इसके ठीक एक साल बाद उनको IPL के पहले संस्करण (2008) में राजस्थान रॉयल्स का कप्तान बनाया गया था। इस पहले सीजन में मार्की खिलाड़ियों की कमी के बावजूद भी उन्होंने अपनी टीम राजस्थान रॉयल्स की टीम को आईपीएल का चैंपियन बना दिया था।

वहीं तब उन्होंने इस पूरे सीजन में खेलते हुए अपनी कप्तानी का जलवा दिखाया था। उस समय उन्होंने अपनी कप्तानी में राजस्थान रॉयल्स की टीम को लगातार 8 मैचों में जीत दिलाई थी। इस दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज ने अपने पूरे आईपीएल करियर में 25.39 की गेंदबाजी औसत के साथ 57 विकेट लिए थे।
3. श्रेयस अय्यर :-
इस समय आईपीएल 2025 का सीजन खेला जा रहा है। इस मौजूदा सीजन में श्रेयस अय्यर की कप्तानी में पंजाब किंग्स की टीम को अपने तीसरे मैच में पहली हार का सामना करना पड़ा है। इसके बाद अब उनकी कप्तानी में जीत का सिलसिला 8 मैचों के बाद रुक गया है।

इस बीच हम यहां पर आपको बता देना चाहते हैं कि आईपीएल 2024 के सीजन में अय्यर के नेतृत्व में KKR की टीम ने लगातार 6 जीत दर्ज की थी। इनमें उस समय का फाइनल मैच भी शामिल था। वहीं अब इस मौजूदा सीजन में उनकी कप्तानी में ही पंजाब किंग्स की टीम ने सीजन के शुरुआती 2 मैच में जीत दर्ज की थी।
4. महेंद्र सिंह धोनी :-
भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे सफल कप्तानों में शुमार महेंद्र सिंह धोनी ने अपनी कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को 5 आईपीएल खिताब जिताए हैं। उनकी कप्तानी में CSK की टीम ने साल 2013 के सीजन में लगातार 7 जीत भी हासिल की थी। लेकिन इस आईपीएल सीजन में CSK की टीम उपविजेता रही थी।

तब इस सीजन में उनको फाइनल मैच में मुंबई इंडियंस के हाथों हार मिली थी। उन्होंने कुल 226 मैचों में कप्तानी की थी। इस बीच उनका कप्तानी करियर काफी बेमिसाल रहा था। इन मैचों में कप्तानी करते हुए उनको 133 में जीत मिली। थी जबकि इस दौरान उनको 91 मैचों में हार का सामना करना था।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।