CSK vs MI: मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या ने वानखेड़े की घरेलू पिच पर टॉस जीतते ही पहले गेंदबाज़ी का फैसला लिया। उनका ये निर्णय शुरुआती ओवरों में कारगर भी दिखा, लेकिन मिडल ओवरों और डेथ ओवर्स में चेन्नई सुपर किंग्स ने दम दिखा दिया। अब मुंबई इंडियंस को 177 रन बनाने हैं और उनके पास मजबूत बल्लेबाज़ी क्रम मौजूद है।
रयान रिकेल्टन, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या और तिलक वर्मा जैसे बल्लेबाज़ लक्ष्य का पीछा करने की क्षमता रखते हैं। लेकिन चेन्नई की तेज़ गेंदबाज़ी और स्पिन अटैक भी कम नहीं है।
CSK की धीमी शुरुआत, लेकिन आयुष ने दिखाई पहली चमक

चेन्नई की पारी की शुरुआत बेहद धीमी रही। रचिन रविंद्र ने 9 गेंदों में 5 रन बनाए और जल्दी आउट हो गए। वहीं शेख रशीद ने 20 रन बनाने में 20 गेंदें लीं। मगर इसके बाद डेब्यू कर रहे आयुष म्हात्रे ने ताबड़तोड़ अंदाज़ में खेलते हुए सिर्फ 15 गेंदों में 32 रन ठोक डाले। उनकी पारी में 4 चौके और 2 छक्के शामिल थे।
मिडल ऑर्डर में जडेजा और दुबे ने संभाली पारी
चेन्नई के लिए सबसे बड़ी राहत बनी रवींद्र जडेजा और शिवम दुबे की जोड़ी। दोनों ने मिलकर चौथे विकेट के लिए 79 रन जोड़े। दुबे ने सिर्फ 30 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और 32 गेंदों में 50 रन बनाकर आउट हुए। वहीं जडेजा ने अंत तक टिककर 35 गेंदों में 53 रन बनाए और नाबाद लौटे।
मुंबई की गेंदबाज़ी: बुमराह ने फिर किया प्रभावित

मुंबई के गेंदबाज़ों में जसप्रीत बुमराह ने 4 ओवर में 25 रन देकर 2 अहम विकेट झटके, जिनमें शिवम दुबे और एमएस धोनी शामिल थे। जबकि अश्विनी कुमार 2 ओवर में 42 रन लुटा बैठे और ट्रेंट बोल्ट भी 43 रन देकर खाली हाथ लौटे।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।