Delhi Capitals: आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में इन 3 विदेशी ऑलराउंडर्स पर होगी दिल्ली कैपिटल्स की नजर
Delhi Capitals: आईपीएल 2025 के सीजन के लिए होने वाली मेगा नीलामी में दिल्ली कैपिटल्स की टीम इन 3 विदेशी ऑलराउंडर्स को अपनी टीम में शामिल करने की हर संभव कोशिश करेगी।
Delhi Capitals: इस बार आईपीएल 2025 के सीजन से पहले मेगा नीलामी होने वाली है। यह मेगा नीलामी नवंबर के अंत में होने वाली है। लेकिन इससे पहले सभी टीमों को बीसीसीआई द्वारा रिटेंशन पॉलिसी की घोषणा के बाद अपनी रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट 31 अक्टूबर तक बीसीसीआई को सौंपनी है।
जब सभी टीमों की यह प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। तब इसके बाद मेगा नीलामी की तैयारी शुरू हो जाएगी। तभी तो इस बार की होने वाली इस मेगा नीलामी में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की टीम अपनी पूरी तैयारी के साथ उतरने वाली है। इस बार दिल्ली की टीम की नजर इन 3 ऐसे ऑलराउंडर्स पर रहने वाली है जो अपने अकेले के दम पर मैच का रुख मोड़ने की क्षमता रखते हैं। आइए जानते है ये कौन से खिलाड़ी है।
Delhi Capitals मार्को यानसेन :-
यह दक्षिण अफ्रीका का ऑलराउंडर खिलाड़ी है। मार्को यानसेन जितनी तेज गति से गेंदबाजी करते हैं उतनी ही तूफानी बल्लेबाजी के लिए भी जाने जाते हैं। क्यूंकि यह खिलाड़ी अपनी टीम को कई बार अपने ऑलराउंड खेल की बदौलत मैच भी जीता चुके है। तभी तो आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी में दिल्ली (Delhi Capitals) की नजर इस खिलाड़ी पर भी रहेगी।
इस समय दक्षिण अफ्रीका का यह आलराउण्डर मार्को यानसेन फिलहाल एसआरएच की टीम का हिस्सा हैं। आईपीएल में वह साल 2021 से खेल रहे है। लेकिन उनको बहुत कम खेलने के मौके मिले है। वहीं इंटरनेशनल स्तर पर अब यह खिलाड़ी काफी नाम कमा चुका है। तभी तो अब दिल्ली (Delhi Capitals) की टीम उनपर काफी बड़ी बोली लगाने से भी पीछे नहीं हटेगी। आईपीएल में वह अब तक 21 मैच में 20 विकेट ले चुके हैं।
अजमतुल्लाह ओमरजई :-
यह अफगानिस्तान की टीम का उभरता हुआ ऑलराउंडर है। तभी तो इस अफगानी खिलाड़ी पर भी आईपीएल 2025 की नीलामी में बड़ी बोली लगने की पूरी उम्मीद है। लेकिन इस समय यह अफगानी खिलाड़ी गुजरात टाइटंस की टीम का हिस्सा है। वहीं इस बार अगर गुजरात टाइटंस की टीम उनको रिलीज कर देती है तो सभी टीमों की नजर उनपर जरूर रहेगी।
तभी तो इस बार दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) अपनी टीम में संतुलन बनाने के लिए ओमरजई पर बड़ा दाव खेल सकती है। क्यूंकि यह अफगानी खिलाड़ी भी अपने गेंद और बल्लेबाजी से दिल्ली (Delhi Capitals) की टीम के लिए काफी सहायक हो सकते है। अफगानिस्तान के इस दाएं हाथ के तेज गेंदबाज और विस्फोटक बल्लेबाज ओमरजई अफगानिस्तान के लिए 44 मैच में 399 रन बनाने के अलावा वे 28 विकेट ले चुके हैं।
ग्लेन फिलिप्स :-
यह न्यूजीलैंड के आलराउंडर खिलाड़ी है। तभी तो यह एक ऐसे खिलाड़ी है जो बल्लेबाजी, गेंदबाजी, विकेटकीपिंग कर सकते है। इसके अलावा वह अपनी टीम के लिए जरुरत पड़ने पर बेहतरीन फील्डिंग भी कर सकते है। लेकिन इस समय यह खिलाड़ी एसआरएच टीम का हिस्सा है। वहीं पिछले सीजन में उनको आईपीएल में खेलने के कम ही मौके मिले थे।
तभी तो अब लग रहा है कि एसआरएच की टीम उनको रिलीज करेगी और वह इस साल नीलामी में दिखाई दें। वहीं इस बार दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की टीम इस खिलाड़ी को किसी भी कीमत पर अपनी टीम के साथ जोड़ना चाहेगी। क्यूंकि यह कीवी खिलाड़ी अपने अकेले के दम पर किसी भी टीम के खिलाफ मैच का रुख अपनी ओर मोड़ने की क्षमता रखता है। इस खिलाड़ी ने न्यूजीलैंड के लिए 78 टी 20 में 1875 रन बनाए है। इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक और 10 अर्धशतक भी आए है।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।