Rishabh Pant Introduces Digvesh Rathi to Idol Sunil Narine: IPL 2025 की भिड़ंत से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के संयुक्त प्रैक्टिस कैंप में एक भावुक लम्हा सामने आया, जब लखनऊ के युवा स्पिनर दिग्वेश सिंह राठी की मुलाकात उनके आदर्श खिलाड़ी सुनील नरेन से हुई। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जहां राठी का उत्साह और पंत की मजाकिया शैली ने फैंस का दिल जीत लिया।
ऋषभ पंत ने कराई दिग्वेश और सुनील नरेन की मुलाकात
वीडियो में ऋषभ पंत एक मुस्कान के साथ राठी को नरेन से मिलवाते हैं और कहते हैं, “यह रहे आपके सामने…।” इस पर निकोलस पूरन मजाक में पूछते हैं, “हर दिन इनके बारे में बात करते हो, अब बताओ, ये तो विकेट लेकर सेलिब्रेट नहीं करते, तुम क्यों करते हो?”
इस पर राठी थोड़ा झिझकते हैं, लेकिन तभी ऋषभ पंत हल्के अंदाज़ में कहते हैं, “दिग्वेश है टिकट कलेक्टर और नरेन है विकेट कलेक्टर!” यह सुनते ही आसपास मौजूद खिलाड़ी जोर से हंस पड़ते हैं और खुद नरेन भी मुस्कुराते हैं।
स्पिन की दुनिया में नरेन से प्रेरणा
25 वर्षीय दिग्वेश राठी ने बातचीत में बताया कि उन्होंने अपनी गेंदबाजी शैली पूरी तरह सुनील नरेन से प्रभावित होकर विकसित की है। उन्होंने नरेन के कैरम बॉल और वैरिएशन को ध्यान से देखकर सीखा और उसे दिल्ली प्रीमियर लीग में अपनाया। वहां उन्होंने 2023 में 14 विकेट झटके थे, जिससे उन्हें IPL 2025 में लखनऊ से 30 लाख रुपये का कॉन्ट्रैक्ट मिला।
IPL 2025 में दिग्वेश राठी का जलवा
इस सीजन में राठी ने अपनी इकोनॉमी-फर्स्ट बॉलिंग के जरिए सभी का ध्यान खींचा है। उन्होंने श्रीलंका के वानिंदु हसरंगा से प्रेरित होकर एक गुगली भी अपने बॉलिंग में जोड़ी है। अब तक खेले गए चार मैचों में उन्होंने केवल तीन छक्के खाए हैं और रवि बिश्नोई की जगह टीम के प्रमुख स्पिन विकल्प बनकर उभरे हैं।
टिकट कलेक्टर से विकेट कलेक्टर तक का सफर
दिल्ली के लोकल क्लब सर्किट से अपना करियर शुरू करने वाले राठी का यह लम्हा उनकी मेहनत और जिद का नतीजा था। कभी रेलवे में टिकट कलेक्टर बनने का सपना देखने वाले दिग्वेश अब आईपीएल जैसे बड़े मंच पर सुनील नरेन के सामने खड़े हैं। ऋषभ पंत की मजाकिया लाइन ‘टिकट कलेक्टर से विकेट कलेक्टर’ अब इंटरनेट पर वायरल हो चुकी है और राठी के सफर की पहचान बन गई है।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।