Eden Gardens Pitch Curator Sujan Mukherjee Clarifies on KKR Involvement: आईपीएल 2025 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच हुए मुकाबले के बाद ईडन गार्डन्स की पिच को लेकर विवाद खड़ा हो गया। पिच क्यूरेटर सुजान मुखर्जी को इस मुद्दे पर सफाई देनी पड़ी, जिसमें उन्होंने साफ किया कि KKR टीम प्रबंधन या किसी अधिकारी ने उनसे स्पेशल पिच की मांग नहीं की थी। उन्होंने यह भी कहा कि वह हमेशा BCCI के दिशानिर्देशों के अनुसार पिच तैयार करते हैं और उन्होंने किसी भी टीम को किसी भी तरह की सुविधा देने से इनकार नहीं किया।
पिच विवाद पर सुजान मुखर्जी की सफाई
ईडन गार्डन्स के पिच क्यूरेटर सुजान मुखर्जी ने अपनी पहले की टिप्पणियों से हटते हुए यह साफ कर दिया कि उनकी KKR टीम मैनेजमेंट और मालिकों से अच्छे संबंध हैं। उन्होंने यह भी कहा कि न तो किसी KKR अधिकारी और न ही किसी खिलाड़ी ने RCB के खिलाफ पहले मैच के लिए कोई विशेष पिच की मांग की थी।
उन्होंने एक स्पोर्ट्स चैनल से बातचीत में कहा, “किसी अधिकारी या खिलाड़ी ने मुझसे पिच को लेकर कोई विशेष मांग नहीं की थी। हां, एक कोच ने प्रैक्टिस सेशन के दौरान मुझसे पिच के व्यवहार के बारे में पूछा था। मैंने उन्हें बताया कि पिच टर्न भी लेगी और बैटिंग के लिए भी अच्छी होगी।”
मुखर्जी ने आगे कहा, “मैंने कभी KKR को किसी भी चीज़ से मना नहीं किया। हमारी टीम से हमेशा अच्छे संबंध रहे हैं। मैंने पिच को BCCI की गाइडलाइंस के अनुसार ही तैयार किया था। जो लोग मुझ पर आरोप लगा रहे हैं, उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है।”
KKR कप्तान अजिंक्य रहाणे की प्रतिक्रिया
KKR के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने RCB के खिलाफ हुए मुकाबले के बाद पिच को लेकर कहा था कि उन्हें ईडन गार्डन्स पर थोड़ी और स्पिन की उम्मीद थी, हालांकि उन्होंने इस मुद्दे पर खुलकर कुछ नहीं कहा। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए सुजान मुखर्जी ने कहा, “आईपीएल के नियमों के अनुसार, किसी भी फ्रेंचाइजी का पिच तैयार करने में कोई हस्तक्षेप नहीं होता। जब से मैंने ईडन गार्डन्स की पिच की जिम्मेदारी संभाली है, यह हमेशा से ऐसी ही रही है और आगे भी ऐसी ही रहेगी।”
मुखर्जी ने यह भी कहा कि “RCB के स्पिनर्स ने कुल चार विकेट लिए। अब सवाल यह उठता है कि KKR के स्पिनर्स ने क्या किया? क्रुणाल पांड्या ने तीन विकेट झटके। सुयश शर्मा ने भी आंद्रे रसेल को शानदार गेंद पर क्लीन बोल्ड किया।”
साइमन डूल की टिप्पणी
न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर साइमन डूल ने इस पूरे विवाद पर कहा था कि पिच क्यूरेटर को घरेलू टीम की जरूरतों के अनुसार पिच तैयार करनी चाहिए, न कि सार्वजनिक रूप से मैचों पर टिप्पणी करनी चाहिए। डूल का यह बयान तब आया जब पिच को लेकर KKR फैंस के बीच बहस छिड़ी हुई थी।
KKR के लिए चुनौतीपूर्ण शुरुआत
कोलकाता नाइट राइडर्स इस सीजन में अपने आईपीएल खिताब का बचाव कर रही है, लेकिन शुरुआती मैचों में टीम को कुछ कठिनाइयों का सामना करना पड़ा है। पिच विवाद के बावजूद, टीम को आगे के मुकाबलों में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी। कप्तान अजिंक्य रहाणे और टीम प्रबंधन को यह सुनिश्चित करना होगा कि पिच चाहे जैसी भी हो, टीम की रणनीति मजबूत रहे और खिलाड़ी अपनी भूमिका अच्छे से निभाएं।
क्या आगे भी पिच विवाद बनेगा मुद्दा?
आईपीएल में पिच को लेकर पहले भी विवाद होते रहे हैं। हालांकि, BCCI की साफ गाइडलाइंस हैं कि पिच तैयार करने का अधिकार क्यूरेटर के पास होता है और फ्रेंचाइजी इसमें कोई दखल नहीं दे सकतीं। सुजान मुखर्जी की यह सफाई इस विवाद को शांत कर सकती है, लेकिन अगर आगे भी KKR के प्रदर्शन में गिरावट आती है, तो यह मुद्दा फिर से तूल पकड़ सकता है।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।