Fastest To Score 1000 Runs At A Single Venue in IPL: आईपीएल में लगातार अच्छा प्रदर्शन करना किसी भी बल्लेबाज के लिए आसान नहीं होता, लेकिन कुछ खिलाड़ी किसी एक वेन्यू पर लगातार शानदार प्रदर्शन करते हैं। जब कोई बल्लेबाज किसी एक ही वेन्यू पर तेज गति से 1000 रन पूरे करता है, तो वह अपनी अलग पहचान बना लेता है।
IPL के इतिहास में कुछ ऐसे दिग्गज बल्लेबाज रहे हैं जिन्होंने अपने पसंदीदा मैदानों पर बार-बार शानदार पारियां खेली हैं। चाहे वह क्रिस गेल का चिन्नास्वामी स्टेडियम में विस्फोटक अंदाज हो या फिर शुभमन गिल का अहमदाबाद में दमदार प्रदर्शन, इन बल्लेबाजों ने अपनी क्लास साबित की है। आइए जानते हैं उन 5 बल्लेबाजों के बारे में जिन्होंने IPL में किसी एक वेन्यू पर सबसे कम पारियों में 1000 रन पूरे किए।
ये हैं IPL में किसी एक वेन्यू पर सबसे तेज 1000 IPL रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज
5. सूर्यकुमार यादव – 31 पारियां (वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई)
सूर्यकुमार यादव अपनी 360 डिग्री बल्लेबाजी के लिए मशहूर हैं और मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में उनकी बल्लेबाजी सबसे शानदार रही है। उन्होंने 31 पारियों में 1000 IPL रन पूरे किए।
सूर्यकुमार के नाम 151 IPL मैचों में 3623 रन दर्ज हैं, जिसमें उनका औसत 32.1 और स्ट्राइक रेट 145.0 का रहा है। उन्होंने 2 शतक और 24 अर्धशतक लगाए हैं और अपने आक्रामक और कलात्मक शॉट्स से हर बार फैंस को रोमांचित किया है।
4. शॉन मार्श – 26 पारियां (PCA स्टेडियम, मोहाली)
आईपीएल के शुरूआती सीजन में शॉन मार्श ने अपनी शानदार बल्लेबाजी से सभी को चौंका दिया था। वह लीग के पहले ऑरेंज कैप विजेता बने और 26 पारियों में मोहाली में 1000 रन पूरे किए। मार्श ने 71 IPL मैचों में 39.95 की औसत और 132.74 की स्ट्राइक रेट से 2477 रन बनाए। उन्होंने इस दौरान 1 शतक और 20 अर्धशतक लगाए।
3. डेविड वॉर्नर – 22 पारियां (राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम, हैदराबाद)
डेविड वॉर्नर ने हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में 22 आईपीएल पारियों में 1000 रन पूरे किए थे। वॉर्नर ने अपने IPL करियर में 184 मैचों में की 40.5 औसत और 139.8 की स्ट्राइक रेट से 6565 रन बनाए, जिसमें 4 शतक और 62 अर्धशतक शामिल हैं।
2. शुभमन गिल – 20 पारियां (नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद)
शुभमन गिल को भारतीय क्रिकेट का अगला बड़ा सितारा माना जाता है और उन्होंने अपनी क्षमता को सही साबित किया है। उन्होंने महज 20 पारियों में अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 1000 IPL रन पूरे कर लिए।
गिल ने यह रिकॉर्ड IPL 2025 के 9वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस के खिलाफ बनाया। उन्होंने आईपीएल में 104 मैचों में 37.8 की औसत और 136.3 की स्ट्राइक रेट से 3249 रन शामिल हैं। उनके नाम 3 शतक और 20 अर्धशतक भी दर्ज हैं।
1. क्रिस गेल – 19 पारियां (एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु)
क्रिस गेल ने एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में सिर्फ 19 पारियों में 1000 IPL रन पूरे किए थे, जिसके चलते वह आईपीएल में किसी एक ही वेन्यू पर सबसे तेज एक हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। कर इस लिस्ट में टॉप स्थान हासिल किया। गेल ने अपने IPL करियर के 142 मैचों में 39.72 की औसत और 149.0 की स्ट्राइक रेट से 4965 रन बनाए। उनके नाम 6 शतक और 31 अर्धशतक भी दर्ज हैं।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।