IPL 2025, GT vs MI: आईपीएल 2025 के 9वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 196/8 का स्कोर खड़ा किया। साई सुदर्शन और शुभमन गिल की शानदार पारियों ने टीम को एक मजबूत स्थिति में ला दिया। मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था लेकिन GT के बल्लेबाजों ने इस मौके का पूरा फायदा उठाया।
साई सुदर्शन और शुभमन गिल की बेहतरीन साझेदारी

गुजरात टाइटंस की पारी की शुरुआत शानदार रही। साई सुधर्शन (63 रन, 41 गेंद) और कप्तान शुभमन गिल (38 रन, 27 गेंद) ने पहले विकेट के लिए 78 रन जोड़े। दोनों ने पावरप्ले में ही 66 रन ठोक दिए और MI के गेंदबाजों पर दबाव बना दिया। शुभमन हालांकि 9वें ओवर में पवेलियन लौट गए, लेकिन सुधर्शन ने अपनी लय बनाए रखी।
अंतिम ओवरों में विकेटों की लगी झड़ी
गुजरात के लिए जोस बटलर (39 रन, 24 गेंद, 5 चौके, 1 छक्का) ने तेज़ बल्लेबाजी करते हुए टीम को 129/2 तक पहुंचाया। हालांकि, शाहरुख खान (9 रन) और शेरफेन रदरफोर्ड (18 रन) बड़ी पारी नहीं खेल सके। अंतिम 5 ओवरों में गुजरात ने 56 रन जोड़े लेकिन 6 विकेट भी गंवा दिए, जिससे उनका स्कोर 200 के पार नहीं जा सका।
मुंबई के गेंदबाजों ने डेथ ओवर्स में वापसी की

MI के गेंदबाजों ने शुरुआत में महंगे साबित होने के बाद अंतिम ओवरों में शानदार वापसी की। हार्दिक पंड्या (4-0-29-2) ने कप्तानी के साथ-साथ गेंद से भी कमाल किया। ट्रेंट बोल्ट (4-0-34-1), दीपक चाहर (4-0-39-1) और सत्या राजू (3-0-40-1) ने भी विकेट निकाले, लेकिन गुजरात का स्कोर 196 तक पहुंच गया।
क्या मुंबई इंडियंस हासिल कर पाएगी 197 का लक्ष्य?
मुंबई के पास रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा और कप्तान हार्दिक पंड्या जैसे धाकड़ बल्लेबाज हैं। गुजरात टाइटंस के गेंदबाजों को जल्दी विकेट निकालने होंगे, वरना MI यह लक्ष्य आसानी से चेज कर सकती है। फिलहाल, GT के पास 66.60% जीतने की संभावना है, जबकि MI के पास 33.40% चांस है। अब देखना होगा कि इस रोमांचक मुकाबले में कौन बाजी मारता है।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।