IPL 2025: आईपीएल 2025 में इन विदेशी ऑलराउंडर पर रहेगी सबकी नजर, नीलामी में सभी टीमें लगाएंगी बड़ी बोली

IPL 2025: आईपीएल 2025 में इस बार होने वाली मेगा नीलामी में विदेशी ऑलराउंडर की मांग पर काफी भरमार रहने वाली है। चलिए जानते है कि वो कौन से विदेशी ऑलराउंडर है जो इस बार नीलामी में छाने वाले हैं।

Google News Sports Digest Hindi

IPL 2025: इस बार आईपीएल 2025 (IPL 2025) की मेगा नीलामी में विदेशी ऑलराउंडरों की मांग बढ़ सकती है। क्यूंकि पिछले सीजन में अपनी-अपनी टीमों के लिए अच्छा परफॉर्म करने के बावजूद कई बड़े नामों को इस बार रिटेन नहीं किया गया है। तभी तो इस बार होने वाली (IPL 2025) मेगा नीलामी में उनपर कंप्टीशन बढ़ने वाला है। तभी तो आइए जानते है उन पांच प्रमुख विदेशी ऑलराउंडरों के बारे में जिन पर इस बार पैसों की बारिश होने वाली है।

IPL 2025 मार्कस स्टोइनिस :-

Marcus Stoinis
image source vis getty images

इस बार (IPL 2025) मेगा नीलामी में ऑस्ट्रेलियाई मीडियम पेसर और ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस सबसे चर्चित खिलाड़ी होने वाले है। क्यूंकि पिछले सीजन लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए स्टोइनिस का प्रदर्शन शानदार था। उनको पिछले सीजन में लखनऊ की टीम ने 10 करोड़ रुपये में खरीदा गया था। लेकिन इस बार उनको टीम ने रिलीज कर दिया है। तभी तो अबकी बार उम्मीद है कि सभी फ्रेंचाइजी उनके लिए अच्छी खासी बोली लगा सकती है।

ग्लेन मैक्सवेल :-

Glenn Maxwell
image source vis getty images

पिछले आईपीएल सीजन 2024 में ग्लेन मैक्सवेल ने अपनी टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए औसत प्रदर्शन किया था। जिसके चलते हुए टीम ने उनको इस बार (IPL 2025) रिलीज कर दिया है। लेकिन वह अपनी स्पिन गेंदबाजी, विस्फोटक बल्लेबाजी और उत्कृष्ट फील्डिंग क्षमताओं के चलते हुए सभी टीमों के लिए एक अच्छा विकल्प हो सकते है। पिछले सीजन में उनको बैंगलोर की टीम ने 11 करोड़ रुपये में खरीदा था। तभी तो इस बार (IPL 2025) उनके लिए भी सभी टीमों के बीच कड़ा कंप्टीशन देखने को मिल सकता है

सैम कुरेन :-

सम्बंधित खबरें
Sam Curran
image source vis getty images

इस बार आईपीएल 2025 (IPL 2025) की नीलामी में इंग्लैंड के युवा ऑलराउंडर सैम कुरेन बड़ा नाम होने वाले है। पिछले सीजन आईपीएल में उनको पंजाब की टीम ने 18.50 करोड़ में खरीदा था। लेकिन इस बार के सीजन के लिए पंजाब की टीम ने केवल 2 खिलाड़ियों को ही रिटेन किया है। तभी तो इस बार पूरी उम्मीद है कि कुरेन पर नीलामी में बड़ी बोली लगाई जाएगी। वह शानदार बल्लेबाजी और गेंदबाजी के लिए जाने जाते है।

टिम डेविड :-

Tim David
image source vis getty images

इस बार आईपीएल 2025 (IPL 2025) की मेगा नीलामी में पावर हिटिंगऔर पार्ट-टाइम गेंदबाज टिम डेविड का नाम भी काफी चर्चा का विषय बना हुआ है। क्यूंकि पिछले सीजन उनको मुंबई की टीम ने 8.25 करोड़ रुपये में खरीद कर अपनी टीम के साथ जोड़ा था। तभी तो उनकी पावर हिटिंग और बेहतरीन फिल्डिंग क्षमता के चलते हुए अन्य सभी टीमें भी उनको अपनी टीम में शामिल करने के लिए काफी उत्सुक है।

कैमरून ग्रीन :-

Cameron Green
image source vis getty images

कैमरून ग्रीन ऑस्ट्रेलिया की टीम के एक शानदार ऑलराउंडर है। वह अपनी तेज गेंदबाजी के लिए भी जाने जाते है। जिसके चलते हुए वह पिछले दो सीजन से चर्चा में बने हुए है। मुंबई इंडियंस की टीम ने पहले उन पर 15 करोड़ रुपये से अधिक की बोली लगाई थी। उनकी ताकतवर गेंदबाजी और बल्लेबाजी के कारण इस बार (IPL 2025) फिर से उनकी नीलामी के लिए भारी-भरकम बोली लग सकती है।

Latest Cricket News in HindiLatest Football News in HindiLatest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूबफेसबुकइंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More