BCCI Prepares Three Draft Schedules to Restart IPL 2025: IPL 2025 के स्थगन के बाद टूर्नामेंट को दोबारा शुरू करने की दिशा में BCCI सक्रिय हो गई है। बोर्ड ने तीन अलग-अलग शेड्यूल तैयार किए हैं और उम्मीद जताई जा रही है कि सोमवार (12 मई) की देर शाम तक अंतिम फैसला ले लिया जाएगा। दोपहर में गवर्निंग काउंसिल की बैठक बुलाई गई है जिसमें आगे की रूपरेखा तय होगी।
तीन ड्राफ्ट तैयार, दो में साउथ इंडिया पर ज़ोर
सूत्रों के अनुसार, BCCI द्वारा बनाए गए तीन प्रस्तावित शेड्यूल्स में एक ट्रेडिशल होम-अवे फॉर्मेट वाला है, जिसमें सभी टीमें अपने घरेलू मैदानों पर मुकाबले खेलेंगी। हालांकि, इसमें धर्मशाला को शामिल नहीं किया गया है। बाकी दो ड्राफ्ट ऐसे हैं, जिनमें मैचों को कुछ चुने हुए मैदानों तक सीमित रखा गया है। इनमें हैदराबाद, बेंगलुरु और चेन्नई जैसे दक्षिण भारतीय शहरों को प्राथमिकता दी गई है।
टूर्नामेंट में अभी कुल 16 मुकाबले खेले जाने बाकी हैं, जिनमें चार प्लेऑफ मैच भी शामिल हैं। BCCI की योजना है कि टूर्नामेंट को किसी तरह से पूरा कराया जाए, चाहे इसके लिए विदेशी खिलाड़ियों की गैर-मौजूदगी में ही क्यों न खेलना पड़े।
फ्रेंचाइज़ियों को भेजे गए संकेत, राज्य संघों को नहीं मिली औपचारिक सूचना
जानकारी के मुताबिक, BCCI की ओर से अब तक किसी भी राज्य क्रिकेट संघ को आधिकारिक रूप से कोई सूचना नहीं दी गई है, लेकिन फ्रेंचाइज़ियों को यह संकेत जरूर दिया गया है कि वे अपने-अपने बेस पर फिर से इकट्ठा होना शुरू कर दें। यह संकेत इस ओर इशारा करता है कि टूर्नामेंट इस हफ्ते के अंत तक शुरू किया जा सकता है।
16 या 17 मई से फिर शुरू हो सकता है IPL
मौजूदा संकेतों को देखें तो IPL का फिर से आगाज़ 16 या 17 मई से हो सकता है। हालांकि, यह पूरी तरह से गवर्निंग काउंसिल की बैठक के नतीजों पर निर्भर करेगा। पिछले अनुभव को देखते हुए, BCCI कभी भी बहुत कम समय में बैठक बुला सकता है। पिछली बार जब टूर्नामेंट को रोका गया था, तब भी सिर्फ 15 मिनट के अंदर फैसला लिया गया था।
विदेशी खिलाड़ियों की वापसी पर संदेह
बीते सप्ताह भारत छोड़ चुके कई विदेशी खिलाड़ी अब शायद वापसी नहीं कर पाएंगे। मौजूदा हालात और जोखिम को देखते हुए उनका दोबारा आना मुश्किल माना जा रहा है। BCCI का पहला लक्ष्य अब यही है कि किसी भी तरह से टूर्नामेंट को पूरा किया जाए, भले ही सभी विदेशी खिलाड़ी मौजूद न हों।
IPLऔर BCCI की ओर से फिलहाल कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन यह जानकारी मिल रही है कि स्थिति को जल्द सामान्य करने की कोशिश की जा रही है। अब सभी की निगाहें सोमवार शाम की बैठक पर हैं, जिसके बाद तस्वीर पूरी तरह साफ हो जाएगी।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।