Each Team’s One All-Rounder Who Will Be Game Changer in IPL 2025: आईपीएल 2025 का रोमांच चरम पर है और सभी टीमें अपने बेहतरीन ऑलराउंडरों के दम पर खिताब जीतने का सपना देख रही हैं। हर सीजन की तरह इस बार भी कुछ खिलाड़ी बल्ले और गेंद दोनों से कमाल दिखाने को तैयार हैं। आईपीएल में ऑलराउंडरों का रोल बेहद अहम होता है, क्योंकि ये खिलाड़ी न सिर्फ टीम को संतुलन देते हैं, बल्कि जरूरत पड़ने पर अकेले दम पर मैच का पासा पलटने की क्षमता भी रखते हैं। चाहे मुश्किल हालात में तेजी से रन बनाने की जरूरत हो या फिर गेंद से विकेट निकालकर टीम को वापसी दिलानी हो, ऑलराउंडर हमेशा खेल में बने रहते हैं।
इस बार आईपीएल में हर टीम के पास एक से बढ़कर एक ऑलराउंडर मौजूद हैं, जो इस सीजन छाप छोड़ने के लिए तैयार हैं। चेन्नई सुपर किंग्स के रविंद्र जडेजा से लेकर मुंबई इंडियंस के हार्दिक पांड्या तक, कई स्टार खिलाड़ी अपने दम पर टीमों को आगे ले जाने की ताकत रखते हैं। वहीं, गुजरात टाइटंस के राशिद खान और कोलकाता नाइट राइडर्स के आंद्रे रसेल जैसे खिलाड़ी भी विपक्षी टीमों के लिए बड़ा खतरा साबित हो सकते हैं।
इस आर्टिकल में हम आपको हर टीम के एक धाकड़ ऑलराउंडर के बारे में बताएंगे, जो IPL 2025 में अपनी टीम के लिए गेम चेंजर साबित हो सकता है।
हर टीम का एक धाकड़ ऑलराउंडर जो IPL 2025 में मचा सकता है धमाल
1. रविंद्र जडेजा (चेन्नई सुपर किंग्स – CSK)
रविंद्र जडेजा को चेन्नई सुपर किंग्स का सबसे भरोसेमंद ऑलराउंडर माना जाता है। उनकी बाएं हाथ की स्पिन गेंदबाजी, जबरदस्त फील्डिंग और निचले क्रम में बल्लेबाजी किसी भी मैच का रुख बदल सकती है। पिछले सीजन उन्होंने कई बार CSK को मुश्किल हालात से निकाला था। कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का उन पर खास भरोसा रहता है। जडेजा के अनुभव और ऑलराउंड स्किल्स के दम पर चेन्नई इस बार भी खिताब की दावेदार मानी जा रही है।
2. नीतिश रेड्डी (सनराइजर्स हैदराबाद – SRH)
नीतिश रेड्डी इस सीजन SRH के लिए सबसे बड़ा सरप्राइज पैकेज साबित हो सकते हैं। उन्होंने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में शानदार शतक जड़ा था, जिससे उनका आत्मविश्वास सातवें आसमान पर है। नीतिश की ताकत उनकी आक्रामक बल्लेबाजी और मीडियम पेस गेंदबाजी है। SRH ने इस युवा खिलाड़ी पर बड़ा दांव खेला है, जो इस सीजन टीम के लिए ‘X फैक्टर’ बन सकते हैं।
3. मिचेल मार्श (लखनऊ सुपर जायंट्स – LSG)
ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मिचेल मार्श आईपीएल में हमेशा धमाल मचाते हैं। लखनऊ सुपर जायंट्स ने इस सीजन उन्हें अपने स्क्वॉड में शामिल किया है। मार्श मिडल ऑर्डर में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने के साथ-साथ नई गेंद से गेंदबाजी भी कर सकते हैं। पिछले साल उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को टी20 वर्ल्ड कप जिताने में अहम भूमिका निभाई थी। उनकी आक्रामक शैली लखनऊ के लिए गेम चेंजर साबित हो सकती है।
4. लियाम लिविंगस्टोन (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर – RCB)
इंग्लैंड के लियाम लिविंगस्टोन दुनिया के सबसे खतरनाक ऑलराउंडर्स में से एक हैं। RCB ने उन्हें अपनी टीम में शामिल कर एक मास्टरस्ट्रोक खेला है। लिविंगस्टोन अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी और ऑफ-स्पिन गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने हाल ही में इंग्लैंड के लिए कई मैच विनिंग परफॉर्मेंस दी है। विराट कोहली और फाफ डु प्लेसी के साथ उनकी जोड़ी RCB को पहली बार आईपीएल ट्रॉफी दिला सकती है।
5. वानिंदु हसरंगा (राजस्थान रॉयल्स – RR)
श्रीलंका के स्टार लेग स्पिनर वानिंदु हसरंगा इस बार राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते नजर आएंगे। हसरंगा अपनी शानदार लेग स्पिन के साथ-साथ लोअर ऑर्डर में बल्लेबाजी भी कर सकते हैं। पिछले सीजन RCB के लिए उन्होंने जबरदस्त प्रदर्शन किया था। राजस्थान ने उन्हें अपनी टीम में शामिल कर अपने स्पिन अटैक को और मजबूत कर लिया है।
6. हार्दिक पांड्या (मुंबई इंडियंस – MI)
हार्दिक पांड्या इस बार मुंबई इंडियंस के कप्तान भी हैं और टीम के सबसे बड़े ऑलराउंडर भी। हार्दिक की ताकत उनकी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी और डेथ ओवर्स में यॉर्कर गेंदबाजी है। गुजरात टाइटंस को खिताब जिताने के बाद हार्दिक अब अपने पुराने फ्रेंचाइजी मुंबई को छठी बार चैंपियन बनाने के लिए तैयार हैं। उनकी फिटनेस और फॉर्म इस सीजन मुंबई के लिए सबसे अहम होगी।
7. राशिद खान (गुजरात टाइटंस – GT)
अफगानिस्तान के स्टार लेग स्पिनर राशिद खान गुजरात टाइटंस के लिए सबसे बड़ा हथियार हैं। राशिद अपनी स्पिन गेंदबाजी से बड़े-बड़े बल्लेबाजों को चकमा देते हैं। इसके अलावा वह निचले क्रम में तेज-तर्रार बल्लेबाजी भी कर सकते हैं। पिछले सीजन उन्होंने गुजरात को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी। इस बार भी राशिद टीम के ट्रम्प कार्ड साबित होंगे।
8. ग्लेन मैक्सवेल (पंजाब किंग्स – PBKS)
ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल इस बार पंजाब किंग्स की टीम में खेलेंगे। मैक्सवेल की ताकत उनकी आक्रामक बल्लेबाजी और ऑफ स्पिन गेंदबाजी है। उन्होंने हाल ही में वनडे वर्ल्ड कप 2023 में दोहरा शतक लगाकर अपनी फॉर्म साबित की थी। पंजाब किंग्स को पहली बार खिताब दिलाने में मैक्सवेल का रोल बेहद अहम रहेगा।
9. अक्षर पटेल (दिल्ली कैपिटल्स – DC)
दिल्ली कैपिटल्स के अनुभवी ऑलराउंडर अक्षर पटेल टीम के सबसे भरोसेमंद खिलाड़ी हैं। अक्षर की लेफ्ट आर्म स्पिन और लोअर ऑर्डर में बल्लेबाजी किसी भी टीम के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकती है। ऋषभ पंत की कप्तानी में दिल्ली को इस बार अपने पहले खिताब की तलाश होगी और इसमें अक्षर का रोल बेहद अहम रहेगा।
10. आंद्रे रसेल (कोलकाता नाइट राइडर्स – KKR)
कैरेबियाई ऑलराउंडर आंद्रे रसेल को उनकी धुआंधार बल्लेबाजी और डेथ ओवर्स में गेंदबाजी के लिए जाना जाता है। KKR के लिए रसेल ने कई बार अकेले मैच जिताए हैं। उनकी ताकत लंबी-लंबी हिट्स और मीडियम पेस गेंदबाजी है। अगर रसेल इस सीजन फॉर्म में रहे, तो कोलकाता अपनी आईपीएल ट्रॉफी भी डिफेंड कर सकती है।