IPL 2025, GT vs MI: आईपीएल 2025 में आज 30 मई को एलिमिनेटर गुजरात टाइटन्स और मुंबई इंडियंस की टीम के बीच खेला जाएगा। इन दोनों टीमों के बीच यह मैच आज चंडीगढ़ के महाराजा यादवेन्द्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम (मुल्लांपुर) में खेला जाएगा। इस मैच को जीत कर मुंबई की टीम अपने छठे आईपीएल ख़िताब के करीब पहुंचना चाहेगी। जबकि गुजरात की टीम भी इस मैच को जीत कर अपने दूसरे आईपीएल खिताब की तरफ बढ़ना चाहेगी। आइए मैच से पहले यहां की पिच रिपोर्ट और जरुरी बातें भी जान लेते हैं।
कैसी रहने वाली है आज यहां की पिच :-
इस मैदान की पिच को पारंपरिक रूप से मिट्टी की जगह रेत से तैयार किया गया है। इसके चलते हुए यहां पर स्पिन गेंदबाजों की तुलना में तेज गेंदबाजों को काफी मदद मिलती है। वहीं इस मैदान पर बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों को बराबर अवसर मिलते हैं।

लेकिन फिर भी बल्लेबाजों को रन बनाने के लिए अपनी नजरों को थोड़ा जमाना पड़ता है। इसके अलावा अभी तक यहां पर आईपीएल के दौरान कुल 9 मैच खेले गए हैं। इनमें खेलते हुए यहां पर 3 मैचों में 200 का स्कोर भी पार हुआ है। लेकिन पिछले मैच में आरसीबी की टीम ने पंजाब किंग्स को केवल 101 रनों के अंदर ही समेट दिया था।
कैसा रहने वाला है आज मौसम :-
भारतीय मौसम विज्ञान के अनुसार आज 30 मई को चंडीगढ़ में बादल छाए रह सकते हैं, जिससे गेंदबाजों को कुछ स्विंग मिल सकती है। शाम के वक्त तापमान करीब 33 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है, और ह्यूमिडिटी लगभग 43 फीसदी के करीब रहेगी। हालांकि बारिश की संभावना नहीं है, इसलिए मैच के पूरे 20 ओवर खेले जाने की उम्मीद है।
दोनों टीमों का फुल स्क्वाड इस प्रकार है :-

गुजरात टाइटंस टीम : शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), शेरफेन रदरफोर्ड, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अरशद खान, गेराल्ड कोएट्ज़ी, रविश्रीनिवासन साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, अनुज रावत, महिपाल लोमरोर, ईशांत शर्मा, वाशिंगटन सुंदर, जयंत यादव, दासुन शनाका, करीम जनत, कुलवंत खेजरोलिया, मानव सुथार, कुमार कुशाग्र, गुरनूर बराड़, निशांत सिंधु।

मुंबई इंडियंस टीम : रोहित शर्मा, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, चैरिथ असलांका, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, मिशेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह, अश्विनी कुमार, कर्ण शर्मा, राज बावा, सत्यनारायण राजू, बेवॉन जैकब्स, रॉबिन मिंज, अर्जुन तेंदुलकर, रघु शर्मा, कृष्णन श्रीजीत। मुजीब उर रहमान, रिचर्ड ग्लीसन, रीस टॉपले।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।