IPL 2025: दिल्ली की ज़मीन पर एक और अहम मुकाबला, जहां प्लेऑफ़ की जंग और भी तेज़ हो गई है। आईपीएल 2025 के 60वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया है। ये मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है, और दोनों टीमों के लिए ये मुकाबला बेहद महत्वपूर्ण साबित हो सकता है।
GT ने टॉस जीता, DC करेगी पहले बल्लेबाज़ी

गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस के बाद कहा, “ब्रेक के बाद हमारी फील्डिंग रिदम लौट आई है और पहले गेंदबाज़ी करना सही रहेगा।” वहीं दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान अक्षर पटेल ने भी माना कि वो पहले गेंदबाज़ी ही करना चाहते थे। उन्होंने कहा कि ड्यू एक बड़ी भूमिका निभा सकती है, और टीम एक-एक मैच पर फोकस कर रही है।
टीम संयोजन और बदलाव
दिल्ली कैपिटल्स ने अनुभवी बल्लेबाज़ फाफ़ डू प्लेसीऔर केएल राहुल को ओपनिंग की जिम्मेदारी सौंपी है, जो एक बड़ा सरप्राइज रहा। टीम में मुस्तफिजूर रहमान की वापसी हुई है, जो मिशेल स्टार्क की जगह शामिल किए गए हैं।
गुजरात टाइटंस की टीम में कागीसो रबाड़ा की वापसी हुई है, जबकि जॉस बटलर विकेटकीपर के रूप में खेल रहे हैं। टीम संतुलित नज़र आ रही है, खासकर तेज़ गेंदबाज़ी में।
दोनों टीमों की प्लेइंग XI
दिल्ली कैपिटल्स: फाफ डू प्लेसिस, अभिषेक पोरेल, समीर रिज़वी, केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, आशुतोष शर्मा, विप्रज निगम, टी नटराजन, कुलदीप यादव, मुस्ताफिजुर रहमान
इम्पैक्ट प्लेयर्स: चमेरा, अटल, नायर, विजय, तिवारी
गुजरात टाइटंस: शुभमन गिल (कप्तान), शरफेन रदरफोर्ड, जोस बटलर (विकेटकीपर), शाहरुख़ खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, कागिसो रबाडा, अर्शद खान, आर साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा
इम्पैक्ट प्लेयर्स: साई सुदर्शन, वॉशिंगटन सुंदर, लमरोर, रावत, शनाका
मुकाबले की अहमियत
दिल्ली कैपिटल्स इस समय अंकतालिका में 5वें स्थान पर है और प्लेऑफ़ की रेस में बने रहने के लिए उन्हें अपने सभी बचे हुए मैच जीतने होंगे। दूसरी ओर, गुजरात टाइटंस तीसरे स्थान पर है और वे टॉप-2 में अपनी जगह सुनिश्चित करना चाहेंगे।
मौसम और पिच रिपोर्ट
दिल्ली में गर्मी अपने चरम पर है और ड्यू की भूमिका को दोनों कप्तानों ने अहम माना है। पिच बल्लेबाज़ी के लिए अनुकूल मानी जा रही है, लेकिन शुरुआती ओवर्स में गेंदबाज़ों को मदद मिल सकती है।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।