IPL 2025: आईपीएल 2025 से पहले सनराइसर्ज हैदराबाद की बहुत बड़ी तैयारी, रिकॉर्ड तोड़ देगा ये खिलाड़ी
IPL 2025: आईपीएल 2025 से पहले सनराइजर्स हैदराबाद की टीम दक्षिण अफ्रीका के विस्फोटक बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन को 23 करोड़ रुपये में रिटेन करने के लिए तैयार है।
IPL 2025: आईपीएल 2025 (IPL 2025) से पहले सनराइजर्स हैदराबाद की टीम दक्षिण अफ्रीका के विस्फोटक बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन को 23 करोड़ रुपये में रिटेन करने के लिए तैयार है। लेकिन अभी टीमों के पास रिटेंशन के लिए करीब 12 दिन का वक्त शेष है। लेकिन अभी (IPL 2025) इससे पहले ही रिटेन किए जाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट भी सामने आनी शुरू हो गई है। अभी इस पर टीमों की पक्की मोहर तो नहीं लगी है।
इस बीच ऐसी संभावनाओं ने सभी को चौंका दिया है। इसी बीच एक ऐसी खबर आ रही है कि इस बार (IPL 2025) काव्या मारन की सनराइजर्स हैदराबाद की टीम अपने एक खिलाड़ी को भारी रकम देकर रिटेन करने जा रही है। इस बार वैसे तो टीमें अपने पहले रिटेंशन को 18 करोड़ रुपये में कर सकती हैं। वहीं इसी बीच अब खबर आ रही है कि हैदराबाद की टीम हेनरिक क्लासेन को इससे भी ज्यादा रकम देने की तैयारी कर रही है।
IPL 2025 हेनरिक क्लासेन को 23 करोड़ रुपये में रिटेन करेगी हैदराबाद :-
आईपीएल 2025 से पहले सनराइजर्स हैदरबाद की टीम अपने एक खिलाड़ी हेनरिक क्लासेन के लिए 23 करोड़ रुपये तक खर्च कर सकती है। इस बार (IPL 2025) अगर ऐसा हुआ तो क्लासेन आईपीएल इतिहास के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बन जाएंगे। वहीं इस मामले में वह अपनी ही टीम के कप्तान पैट कमिंस का भी रिकॉर्ड तोड़ देंगे।
वहीं इस बार एक रिपोर्ट में कहा गया है कि सनराइजर्स हैदराबाद के लिए हेनरिक क्लासेन पहला रिटेंशन (IPL 2025) होने जा रहे हैं। वहीं इसके अलावा इस बार ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर पैट कमिंस को टीम 18 करोड़ रुपये में अपने साथ रख सकती है। क्यूंकि वह हैदराबाद की टीम के कप्तान भी है। वहीं इसके अलावा इस बार युवा विस्फोटक भारतीय बल्लेबाज अभिषेक शर्मा को टीम तीसरे रिटेंशन के रूप में 14 करोड़ रुपये मिल सकते हैं।
हेड और रेड्डी को भी रिटेन करेगी हैदराबाद की टीम :-
इस बार (IPL 2025) इन तीन टॉप रिटेंशन के बाद भी हैदराबाद की टीम ट्रेविस हेड और नितीश कुमार रेड्डी को भी अपने साथ जोड़े रखने के लिए मोटी रकम खर्च कर सकती है। खबर आ रही है कि सनराइजर्स की टीम ट्रैविस हेड और नितीश कुमार रेड्डी को भी रिटेंशन लिस्ट में शामिल करने जा रही है।
अभी बीसीसीआई ने पहले ही रिटेंशन की लिस्ट जारी करने की आखिरी तारीख 31 अक्टूबर तय कर रखी है। वहीं इससे पहले ही अब सनराइजर्स हैदराबाद की लिस्ट तैयार नजर आ रही है। लेकिन अभी तक इस लिस्ट पर हैदराबाद की टीम की तरफ से कुछ भी नहीं कहा गया है। लेकिन फिर भी हैदराबाद की यह लिस्ट पूरी तरह से पक्की मानी जा रही है।
क्लासेन, अभिषेक शर्मा और हेड ने किया था कमाल का प्रदर्शन :-
इस बार (IPL 2025) जिस खिलाड़ी पर हैदराबाद की टीम सबसे ज्यादा पैसे खर्च करने जा रही है। उस खिलाड़ी ने आईपीएल 2024 के सीजन में काफी शानदार बल्लेबाजी की थी। क्यूंकि साल 2024 के आईपीएल सीजन में क्लासेन ने 15 पारियों में 171.07 की स्ट्राइक रेट से 479 रन बनाए थे। वहीं इस सीजन में उनसे ज्यादा बल्लेबाजी स्ट्राइक रेट के साथ केवल ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा ने ही बनाए थे।
साल 2024 के आईपीएल सीजन में अभिषेक ने 16 पारियों में 204.21 की स्ट्राइक रेट से 484 रन बनाए थे। तब हैदराबाद की टीम ने पैट कमिंस की कप्तानी में ही पिछले साल आईपीएल में फाइनल तक का सफर तय किया था। तब हैदराबाद की टीम को उस मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था। इस सीजन में अपनी कप्तानी से पैट कमिंस ने सभी को प्रभावित किया था। तभी तो इस बार भी इस टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी एक बार फिर से वही संभालते हुए दिखाई देने वाले है।