IPL 2025, Ishan Kishan Flying Kiss Kavya Maran: IPL 2025 में ईशान किशन का जलवा देखने को मिला, जब उन्होंने राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ सिर्फ 25 गेंदों में अर्धशतक जड़कर अपनी फॉर्म में वापसी के संकेत दिए। सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के इस विस्फोटक बल्लेबाज ने मैदान पर चौकों-छक्कों की बारिश कर दी और टीम को ऐसे स्कोर तक पहुंचाया, जहां से मैच हाथ से निकलना तय था।
SRH की रनों की सुनामी में इशान का बड़ा योगदान

राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान रियान पराग ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया, लेकिन यह उनके लिए भारी गलती साबित हुई। ट्रैविस हेड और अभिषेक शर्मा की जोड़ी ने सिर्फ 19 गेंदों में 45 रन ठोक दिए और राजस्थान के गेंदबाजों की बखिया उधेड़ दी।
अभिषेक शर्मा 24 रन बनाकर आउट हुए, लेकिन इसके बाद ईशान किशन और ट्रैविस हेड ने मिलकर SRH को रिकॉर्ड पावरप्ले स्कोर तक पहुंचा दिया। हेड के आउट होने के बाद ईशान ने खुद मोर्चा संभाला और RR के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। महज 25 गेंदों में फिफ्टी पूरी करने के बाद इशान ने खुशी से दर्शकों की तरफ फ्लाइंग किस उछाली, और स्टैंड्स में बैठीं SRH की मालकिन काव्या मारन इस नजारे से खिल उठीं।
https://TWITTER.com/kuchnahi1269083/status/1903766842335760402?
IPL 2025 ईशान किशन के लिए वापसी का मौका?

पिछले साल ईशान किशन भारतीय टीम से बाहर हो गए थे और 2024 की शुरुआत में उन्हें BCCI के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से भी हाथ धोना पड़ा। इस दौरान ऋषभ पंत, ध्रुव जुरेल और संजू सैमसन ने टीम में अपनी जगह मजबूत कर ली, जिससे ईशान का करियर अधर में लटकता नजर आ रहा था। लेकिन IPL 2025 उनके लिए करियर को दुबारा शुरू करने का सुनहरा मौका बन सकता है। अगर वह इसी तरह विस्फोटक पारियां खेलते रहे, तो जल्द ही भारतीय टीम में उनकी वापसी तय मानी जा सकती है।
आईपीएल 2025 के दूसरे मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ ऐसी बल्लेबाजी की, जिसे देख हर कोई हैरान रह गया। राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम, हैदराबाद में खेले जा रहे इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए SRH ने 20 ओवरों में 286/6 का पहाड़ खड़ा कर दिया। इस दौरान ईशान किशन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए मात्र 47 गेंदों में 106 रन की नाबाद पारी खेली, जिसमें 11 चौके और 6 गगनचुंबी छक्के शामिल थे। उनके अलावा ट्रैविस हेड ने भी 67 रन बनाए, जिससे SRH की पारी को तूफानी शुरुआत मिली।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।