Kolkata Police Arrests Fan Who Invaded Pitch to Touch Virat Kohli’s Feet: कोलकाता के ईडन गार्डन्स में IPL 2025 के पहले मुकाबले (KKR vs RCB) के दौरान एक अजीब घटना देखने को मिली। एक फैन सुरक्षा घेरा तोड़कर सीधे मैदान में घुस गया और विराट कोहली के पैरों में गिर गया। इस दौरान कुछ देर के लिए खेल भी रोकना पड़ा। हालांकि, सिक्योरिटी स्टाफ ने तुरंत हरकत में आकर उस फैन को पकड़ लिया और मैदान से बाहर ले गए। अब कोलकाता पुलिस ने उस फैन को गिरफ्तार कर लिया है और उस पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
कौन है यह फैन?
गिरफ्तार किए गए फैन का नाम ऋतुपर्णो पाखिरा है, जो पश्चिम बंगाल के पूर्वी बर्दवान जिले के जमालपुर का रहने वाला है। पुलिस के मुताबिक, पाखिरा ने स्टेडियम के G ब्लॉक के पास जाली फांदकर मैदान में एंट्री ली। इस दौरान उसने सिक्योरिटी गार्ड्स को धक्का दिया और दौड़ते हुए विराट कोहली तक पहुंच गया। पहले उसने कोहली को गले लगाया और फिर उनके पैरों में गिर गया। यह सब इतनी तेजी से हुआ कि किसी को कुछ समझने का मौका ही नहीं मिला।
https://twitter.com/mufijulislam786/status/1903642741784858974
“विराट मेरे भगवान हैं” – गिरफ्तारी के बाद बोला फैन

जब पुलिस ने ऋतुपर्णो पाखिरा को हिरासत में लिया, तो उसने कहा, “विराट मेरे भगवान हैं और मैं उनके लिए कुछ भी कर सकता हूं।” उसकी दीवानगी को देखते हुए लग रहा था कि वह इस मौके के लिए लंबे समय से इंतजार कर रहा था। हालांकि, मैदान में इस तरह घुसना गंभीर अपराध माना जाता है, क्योंकि इससे खिलाड़ियों की सुरक्षा को खतरा हो सकता है।
किन धाराओं में हुआ केस दर्ज?
कोलकाता पुलिस ने उसे मैदान से हटाने के बाद मैदान पुलिस स्टेशन ले गई, जहां एक सब-इंस्पेक्टर की शिकायत के आधार पर उसके खिलाफ आधिकारिक मामला दर्ज किया गया। युवक पर भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 132 (लोक सेवक पर हमला या बल प्रयोग), 329(3) (अवैध रूप से घुसपैठ) और 125 (लापरवाही या असावधानी से जीवन या व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरे में डालना) के तहत आरोप लगाए गए हैं।
विराट कोहली और RCB ने जीता मुकाबला
इस घटना के बावजूद विराट कोहली का फोकस मैच पर बना रहा। उन्होंने 36 गेंदों में नाबाद 59 रन की पारी खेली और अपनी टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ 7 विकेट से जीत दिलाई। कोहली का यह शानदार प्रदर्शन उनके फैंस के लिए किसी तोहफे से कम नहीं था, लेकिन कुछ फैंस इस दीवानगी में हद पार कर जाते हैं, जैसा इस मैच में देखने को मिला।
मैदान में फैंस की दीवानगी नई बात नहीं है, लेकिन इस तरह की घटनाएं सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल जरूर खड़े करती हैं। आईपीएल आयोजकों और स्टेडियम मैनेजमेंट को अब और सख्त इंतजाम करने होंगे, ताकि भविष्य में ऐसी कोई घटना न हो। कोलकाता पुलिस भी इस मामले को गंभीरता से लेते हुए आगे की कार्रवाई कर रही है।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।