IPL 2025, GT vs LSG: आईपीएल 2025 में आज 22 मई को 64 वां मैच गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम के बीच खेला जाने वाला है। इन दोनों टीमों के बीच यह मैच आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाने वाला है। इस आईपीएल सीजन 2025 में गुजरात की टीम अभी तक 9 जीत दर्ज करके प्लेऑफ में अपनी जगह बना चुकी है, लेकिन अब उसका अगला लक्ष्य है शीर्ष-2 में अपनी जगह को पक्का करने का। जबकि दूसरी तरफ प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी लखनऊ सुपर जाइंट्स की टीम आज अपने खेल के स्तर को सुधारना चाहेगी। चलिए इस मैच की फैंटसी इलेवन, प्रीव्यू और जरुरी आंकड़ों को भी जान लेते हैं।
अभी तक GT का पलड़ा रहा है भारी :-
आईपीएल के इतिहास में अभी तक इन दोनों टीमों के बीच कुल 6 मैच खेले गए हैं। इन मैचों में खेलते हुए गुजरात की टीम को 4 में जीत मिली है, जबकि लखनऊ सुपर जाइंट्स की टीम को केवल 2 में ही जीत मिली है। इसके अलावा आईपीएल 2025 सीजन की पहली भिड़ंत में लखनऊ की टीम ने गुजरात की टीम को 6 विकेट से हरा दिया था।

जबकि पिछले आईपीएल सीजन 2024 में इन दोनों टीमों के बीच केवल 1 मुकाबला खेला गया था। तब उस मैच में भी लखनऊ की टीम को 33 रनों से जीत मिली थी। इसके अलावा गुजरात की टीम को लखनऊ की टीम के खिलाफ आखिरी जीत साल 2023 के सीजन में मिली थी।
ऐसी हो सकती है GT की टीम :-
आईपीएल 2025 के सीजन में गुजरात टाइटंस की टीम काफी शानदार फॉर्म में चल रही है। पिछले मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ साई सुदर्शन ने शानदार शतकीय पारी खेली थी। जबकि इस टीम के कप्तान शुभमन गिल ने भी बेहतरीन अर्धशतक लगाया था। वहीं इस टीम की गेंदबाजी में मोहम्मद सिराज और राशिद खान से गुजरात को काफी ज्यादा उम्मीदें होंगी।

GT की संभावित टीम : शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, जोस बटलर (विकेटकीपर), शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, कागिसो रबाडा, अरशद खान, साई किशोर, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा।
आज ये हो सकते है GT के इम्पेक्ट प्लेयर :- वाशिंगटन सुंदर, शेरफेन रदरफोर्ड, अनुज रावत, महिपाल लोमरोर, और इशांत शर्मा।
इस संयोजन के साथ उतर सकती है LSG की टीम :-
लखनऊ सुपर जाइंट्स की टीम को अपने पिछले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के खिलाफ हार मिली थी। लेकिन आज के मैच में यह टीम अपनी हार को भुलाकर मजबूती के साथ मैदान में उतरना चाहेगी। इस पूरे सीजन में टीम के कप्तान ऋषभ पंत पूरी तरह से असफल रहे हैं। तभी तो आज उनसे टीम को एक शानदार पारी की उम्मीद रहेगी।

LSG की संभावित एकादश : एडेन मार्करम, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), अब्दुल समद, आयुष बदोनी, डेविड मिलर, आकाश महाराज सिंह, रवि बिश्नोई, आवेश खान, आकाश दीप और प्रिंस यादव।
आज ये हो सकते है LSG के इम्पेक्ट प्लेयर :- शाहबाज अहमद, मिचेल मार्श, हिम्मत सिंह, मैथ्यू ब्रीट्जके और शार्दुल ठाकुर।
इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेगी आज नजर :-
गुजरात टाइटंस टीम के कप्तान शुभमन गिल के बल्ले से पिछले 12 मैच में 153.62 की स्ट्राइक रेट से 601 रन आए हैं। इसके अलावा टीम के अन्य बल्लेबाज साईं सुदर्शन ने पिछले 12 मैच में 617 रन बनाए हैं। इसके अलावा इस टीम के अन्य बल्लेबाज मार्करम के बल्ले से पिछले 12 मैच में 409 रन आए हैं।

जबकि लखनऊ के बल्लेबाज बदोनी ने पिछले 12 मैच में 151.18 की स्ट्राइक रेट से 329 रन बनाए हैं। इस टीम के गेंदबाज दिग्वेश राठी ने अपने पिछले 12 मैच में 14 विकेट लिए हैं। इसके अलावा प्रसिद्ध कृष्णा ने भी अपने पिछले 12 मैचों में 21 विकेट लिए हैं।
हमारी बेस्ट फैंटसी इलेवन और टीवी इंफो :-
विकेटकीपर : जोस बटलर (कप्तान) और निकोलस पूरन (उपकप्तान)।
बल्लेबाज : साई सुदर्शन, शुभमन गिल, आयुष बदोनी और मिचेल मार्श।
ऑलराउंडर : एडेन मार्करम।
गेंदबाज : प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, आवेश खान और रवि बिश्नोई।
आईपीएल 2025 में आज 22 मई को GT और LSG के बीच होने वाला यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं आज इस मैच को भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और जियो हॉटस्टार ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।