IPL 2025:- आज 3 अप्रैल को आईपीएल 2025 का 15वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाने वाला है। अभी तक अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में केकेआर की टीम ने 3 मैच खेले हैं। उनमें से 1 में जीत और 2 में उनको हार का सामना करना पड़ा है। जबकि पैट कमिंस की अगुआई वाली SRH को भी 1 मैच में जीत और 2 ही हार मिली है। इन दोनों के बीच यह मैच आज कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में खेला जाएगा। चलिए मैच से पहले इस मैच की फैंटसी इलेवन, प्रीव्यू और जरूरी बातें जान लेते हैं।
KKR का पलड़ा रहा है भारी :-
आईपीएल में अभी तक इन दोनों टीमों की भिड़ंत में केकेआर का पलड़ा ही भारी रहा है। आईपीएल में अभी तक ये दोनों टीमें 28 मैचों में आमने-सामने हुई है। इनमें से केकेआर की टीम ने 19 मैचों में जीत हासिल की है।

जबकि कुल 9 मैचों में SRH की टीम को जीत मिली है। इसके अलावा पिछले आईपीएल सीजन 2024 में इन दोनों टीमों ने एक-दूसरे के खिलाफ 3 मैच खेले थे। तब इन तीनों ही मैचों में केकेआर की टीम को जीत मिली थी। वहीं SRH की टीम ने केकेआर के खिलाफ साल 2023 में अपनी आखिरी जीत दर्ज की थी।
आज ऐसी हो सकती है KKR की टीम :-
केकेआर की टीम को अपने पिछले मैच में मुंबई इंडियंस की टीम के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। इस मैच में खेलते हुए केकेआर की टीम केवल 116 रनों पर ही सिमट गई थी। लेकिन अब आज के मैच में केकेआर की टीम को अपने सभी बल्लेबाजों से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी।

KKR की संभावित टीम : क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), अंगकृष रघुवंशी, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, स्पेंसर जॉनसन, हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती।
KKR के ये हो सकते हैं इम्पेक्ट प्लेयर :- मनीष पांडे, वैभव अरोड़ा, मोईन अली, रोवमैन पॉवेल और रहमानुल्लाह गुरबाज।
आज इस संयोजन के साथ उतर सकती है SRH :-
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को अपने पिछले मैच में दिल्ली कैपिटल्स की टीम के खिलाफ हार मिली थी। आईपीएल 2025 के सीजन में SRH के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा अभी तक कोई बड़ी पारी नहीं खेल पाए हैं। लेकिन आज वह एक बार फिर अपनी टीम को ट्रेविस हेड के साथ मिलकर अच्छी शुरुआत दिलाने की पूरी कोशिश करेंगे।

SRH की संभावित टीम : ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, अभिनव मनोहर, पैट कमिंस (कप्तान), जीशान अंसारी, हर्षल पटेल और मोहम्मद शमी।
SRH के ये हो सकते हैं इम्पेक्ट प्लेयर :- एडम जैम्पा, सिमरजीत सिंह, वियान मुल्डर, जयदेव उनादकट और कामिंदु मेंडिस।
इन खिलाड़ियों पर रहने वाली है आज सभी की नजर :-
SRH के विस्फोटक बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने अभी तक 3 पारियों में 45.33 की बल्लेबाजी औसत और 191.54 की स्ट्राइक रेट के साथ 136 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 1 अर्धशतक भी आया है।

जबकि क्विंटन डिकॉक ने भी खेली अपनी 3 पारियों में 147.82 की स्ट्राइक रेट से 102 रन बनाए हैं। इसके अलावा युवा बल्लेबाज अनिकेत वर्मा ने भी 39.00 की बल्लेबाजी औसत और 205.26 की स्ट्राइक रेट से 117 रन बनाए हैं। वहीं युवा लेग स्पिनर जीशान ने अपने एक मैच में खेलते हुए 3 विकेट लिए हैं।
हमारी बेस्ट फैंटसी इलेवन और टीवी इंफो :-
विकेटकीपर : ईशान किशन, क्विंटन डिकॉक (उपकप्तान) और हेनरिक क्लासेन।
बल्लेबाज : ट्रेविस हेड (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, रिंकू सिंह और वेंकटेश अय्यर।
ऑलराउंडर : सुनील नरेन और अभिषेक शर्मा।
गेंदबाज : वरुण चक्रवर्ती और हर्षल पटेल।
आज 3 अप्रैल को आईपीएल 2025 में SRH और KKR के बीच होने वाला यह मैच कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं इस मैच को आज भारतीय समयानुसार रात 7:30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और जियो हॉटस्टार ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।