IPL 2025, PBKS vs MI: आईपीएल 2025 में आज 26 मई को 69 वां मैच पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाने वाला है। इस सीजन में पंजाब किंग्स की टीम ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी में कुल 8 मैच जीते हैं। जबकि मुंबई इंडियंस की टीम ने हार्दिक पांड्या की कप्तानी में भी 8 ही मुकाबले जीते हैं। पहले दो पायदानों के लिए आज इन दोनों के बीच यह मैच काफी रोमांचक होने वाला है। वहीं इन दोनों टीमों के बीच आज यह मैच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा। चलिए इस मैच की फैंटसी इलेवन, प्रीव्यू और जरुरी आंकड़ों को भी जान लेते हैं।
अभी तक MI का पलड़ा रहा है भारी :-
आईपीएल के इतिहास में अभी तक इन दोनों टीमों के बीच कुल 32 मैच खेले गए हैं। इन मैचों में खेलते हुए मुंबई इंडियंस की टीम को कुल 17 में जीत मिली है, जबकि पंजाब किंग्स की टीम को इस बीच 15 में जीत मिली है। इसके अलावा आईपीएल 2025 के सीजन में इन दोनों के बीच यह पहला ही मैच होगा।

जबकि पिछले आईपीएल सीजन में भी इन दोनों के बीच केवल एक ही मैच खेला गया था। तब उस मैच को मुंबई की टीम ने 9 रन से जीत लिया था। इसके अलावा पंजबा की टीम को मुंबई की टीम के खिलाफ आखिरी जीत साल 2023 के आईपीएल में मिली थी।
आज ऐसी हो सकती है PBKS की टीम :-
पंजाब किंग्स की टीम को अपने पिछले मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेलते हुए 6 विकेट से हार मिली थी। लेकिन पंजाब की टीम आज उस हार को भुलाकर अच्छा प्रदर्शन करना चाहेगी। इसके अलावा पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर ने दिल्ली की टीम के खिलाफ काफी शानदार अर्धशतकीय पारी खेली थी। तभी तो आज उनसे एक बार फिर टीम को उसी पारी की उम्मीद रहेगी।

PBKS की संभावित एकादश : प्रभसिमरन सिंह, प्रियांश आर्य, जोश इंग्लिश (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), नेहल वढेरा, शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, मार्को यानसन, अजमतुल्लाह उमरजई, हरप्रीत ब्रार और अर्शदीप सिंह।
आज ये हो सकते हैं PBKS के इम्पेक्ट प्लेयर :- युजवेंद्र चहल, विजयकुमार वैश्य, सूर्यांश शेडगे, काइल जैमीसन और जेवियर बार्टलेट।
इस संयोजन के साथ उतर सकती है MI की टीम :-
इस समय मुंबई इंडियंस की टीम काफी शानदार फॉर्म में चल रही है। क्यूंकि उसने अपने पिछले 3 मैच लगातार जीते हैं। तभी तो आज यह टीम अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बड़ा बदलाव नहीं करना चाहेगी। वहीं आज के इस मैच में टीम को रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या से काफी उम्मीदें होंगी। जबकि गेंदबाजी में बुमराह आज अच्छा करना चाहेंगे।

MI की संभावित एकादश : रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), नमन धीर, मिचेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट और जसप्रीत बुमराह।
आज ये हो सकते हैं MI के इम्पेक्ट प्लेयर :- कर्ण शर्मा, कॉर्बिन बॉश, राज बावा, अश्वनी कुमार और सत्यनारायण राजू।
इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेंगी आज नजरें :-
मुंबई इंडियंस टीम के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने पिछले 10 मुकाबलों में 479 रन बनाए हैं। जबकि दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा ने भी पिछले 9 मैच में 284 रन बनाए हैं। वहीं पंजाब किंग्स के युवा बल्लेबाज प्रभसिमरन ने पिछले 10 मैच में 395 रन बनाए हैं।

जबकि कप्तान अय्यर ने भी अपने पिछले 10 मैच में 159.57 की स्ट्राइक रेट से 329 रन बनाए हैं। वहीं गेंदबाजी में मुंबई इंडियंस के स्टार तेज गेंदबाज बुमराह ने पिछले 9 मैच में 16 विकेट लिए हैं। जबकि पंजाब किंग्स के स्पिन गेंदबाज चहल ने पिछले 8 मैच में 13 विकेट लिए हैं।
हमारी बेस्ट फैंटसी इलेवन और टीवी इंफो :-
विकेटकीपर : रयान रिकेल्टन और जोश इंगलिस।
बल्लेबाज : नेहाल वढेरा, प्रियांश आर्य (उपकप्तान) और रोहित शर्मा (कप्तान)।
ऑलराउंडर : अजमतुल्लाह उमरजई, मार्को यानसन, विल जैक्स और हार्दिक पांड्या।
गेंदबाज : अर्शदीप सिंह और ट्रेंट बोल्ट।
आईपीएल 2025 में आज 26 मई को PBKS और MI के बीच होने वाला यह मैच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं आज इस मैच को भारतीय समयानुसार रात 7:30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और जियो हॉटस्टार ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।