IPL 2025 के 62वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (RR) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया है। यह मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है। संजू सैमसन की अगुआई में राजस्थान की टीम ने टॉस जीतते ही चेन्नई सुपर किंग्स (RCB) को पहले बल्लेबाज़ी का न्योता दिया। दोनों टीमें प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी हैं, ऐसे में यह मुकाबला सम्मान और आने वाले सीज़न की तैयारी के लिहाज़ से अहम हो गया है।
राजस्थान क्यों चुनी गेंदबाज़ी?
टॉस के बाद राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने कहा कि पिछला मुकाबला इसी मैदान पर दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेला गया था, जहां पिच पर गेंदबाज़ों को मदद मिली थी। इसी वजह से उन्होंने पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला लिया। संजू ने यह भी कहा कि अब उनके पास खोने के लिए कुछ नहीं है और टीम के हर खिलाड़ी को मैच विनर की सोच के साथ उतरना होगा।
धोनी ने बताया टीम का प्लान
चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान MS धोनी ने कहा कि अब जब टीम टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है, तो उनका फोकस अगले सीज़न के लिए सही खिलाड़ियों को परखने और सही टीम कॉम्बिनेशन बनाने पर है। उन्होंने यह भी कहा कि बल्लेबाज़ी विभाग में टीम ने हाल के मैचों में बेहतर प्रदर्शन किया है और वह उसी लय को बरकरार रखना चाहेंगे।
CSK vs RR: दोनों टीमों की प्लेइंग XI और इम्पैक्ट प्लेयर्स की सूची
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK): आयुष म्हात्रे, डेवोन कॉन्वे, उर्विल पटेल, रविंद्र जडेजा, डेवाल्ड ब्रेविस, शिवम दुबे, एमएस धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), अंशुल कम्बोज, रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद, खलील अहमद।
इम्पैक्ट प्लेयर्स: मथीशा पथिराना, दीपक हुड्डा, विजय शंकर, कमलेश नागरकोटी, रामकृष्ण घोष
राजस्थान रॉयल्स (RR) की प्लेइंग XI: यशस्वी जायसवाल, वैभव सूर्यवंशी, संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, क्वेना मफाका, युधवीर सिंह चरक, तुषार देशपांडे, आकाश मधवाल।
इम्पैक्ट प्लेयर्स: लुआन-ड्रे प्रिटोरियस, कुमार कार्तिकेय, शुभम दुबे, अशोक शर्मा, कुनाल सिंह राठौर
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।