IPL 2025 अपने आखिरी पड़ाव में आ चुका है, जहां गुजरात टाइटंस (GT), रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और पंजाब किंग्स (PBKS) पहले ही प्लेऑफ़ के लिए क्वालीफाई कर चुके हैं। सोमवार को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की हार के बाद अब प्लेऑफ़ की अंतिम सीट के लिए सिर्फ दो टीमों (मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स) के बीच सीधी टक्कर बची है।
IPL 2025 में मुंबई इंडियंस की वर्तमान स्थिति
मुंबई इंडियंस (MI) इस रेस में बेहतर स्थिति में हैं। उन्होंने अब तक 12 मैचों में 7 जीत दर्ज की हैं और उनका नेट रनरेट +1.156 है, जो काफी मजबूत है। उनके दो मुकाबले बचे हैं, जो दिल्ली कैपिटल्स (घरेलू मैदान पर) और पंजाब किंग्स (बाहर) के खिलाफ है।
अगर मुंबई दिल्ली को अगले मुकाबले में हरा देती है, तो वे सीधे प्लेऑफ़ में पहुंच जाएँगे, क्योंकि उनके 16 अंक हो जाएंगे, जो दिल्ली की अधिकतम संभावित 15 अंकों से ऊपर होंगे। लेकिन अगर मुंबई दिल्ली से हार जाती है, तो उन्हें पंजाब के खिलाफ आखिरी मैच जीतना जरूरी होगा और साथ ही उम्मीद करनी होगी कि पंजाब दिल्ली को हराए, ताकि दिल्ली 15 अंकों से आगे न जा सके।
मुंबई के पास टॉप-2 में जगह बनाने का भी मौका है, लेकिन इसके लिए उन्हें दोनों मैच जीतने होंगे और साथ ही यह उम्मीद करनी होगी कि पंजाब और बेंगलुरु की टीमें अपने बचे मुकाबले हार जाएं।
दिल्ली कैपिटल्स की वर्तमान स्थिति
दिल्ली कैपिटल्स (DC) के पास अब भी प्लेऑफ में क्वालीफाई करने का मौका है, लेकिन उनकी राह कठिन है। 12 में से 6 जीत के साथ वे 13 अंकों पर हैं और नेट रनरेट +0.26 है, जो मुंबई से काफी पीछे है। उनके आगे के मुकाबले मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के खिलाफ हैं, जो घरेलू मैदान से बाहर हैं।
अगर दिल्ली मुंबई को हराती है, तो वे 15 अंकों तक पहुंच जाएंगे, लेकिन उन्हें प्लेऑफ़ में जगह पक्की करने के लिए पंजाब को भी हराना होगा। लेकिन अगर दिल्ली मुंबई को हराने के बाद पंजाब से हार जाती है और मुंबई पंजाब को हरा देती है, तो मुंबई 16 अंकों तक पहुंच जाएगी और दिल्ली 15 अंकों पर ही रह जाएगी, जिससे दिल्ली बाहर हो जाएगी। इसके अलावा, अगर दिल्ली बुधवार को मुंबई से हार जाती है, तो वे सीधे टूर्नामेंट से बाहर हो जाएँगे।
अब तक किन टीमों ने IPL 2025 प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया है?
आईपीएल 2025 के 61वें मुकाबले के बाद तीन टीमों ने प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली है। आइए उनके आगे की संभावनाओं पर एक नजर डालते हैं।
1. गुजरात टाइटंस (18 अंक, नेट रन रेट +0.795)
गुजरात टाइटंस फिलहाल पॉइंट्स टेबल में सबसे ऊपर हैं और प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने वाली सबसे पहली टीम बनी थी। उन्होंने अब तक 12 में से 9 मुकाबले जीते हैं और उनके दो मुकाबले अभी बाकी हैं, जो क्रमशः लखनऊ सुपरजायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ हैं और दोनों ही घरेलू मैदान पर है । घरेलू परिस्थितियों में उनका रिकॉर्ड शानदार रहा है और उन्होंने इस सीजन अब तक अपने घर में 5 में से 4 मैच जीते हैं।
अगर गुजरात अपने दोनों बचे हुए मैच जीत लेती है, तो वह 22 अंकों के साथ न केवल टॉप-2 में रहेगी, बल्कि पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर भी रह सकती है। अगर वे एक मैच हारते हैं और एक जीतते हैं, तो भी उनके पास टॉप-2 में जगह बनाने का अच्छा मौका रहेगा, बशर्ते पंजाब किंग्स या रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु में से कोई एक टीम अपना कोई एक मैच हार जाए।
2. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (17 अंक, नेट रन रेट +0.482)
RCB ने भी 12 में से 8 मैच जीतकर प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली है। उनके दो मुकाबले अभी बाकी हैं, जो क्रमशः सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ हैं। हैदराबाद और लखनऊ दोनों ही इस रेस से बाहर हो चुके हैं, जिसके चलते बेंगलुरु को आसान विपक्षी मिले हैं।
आरसीबी की नजर अब टॉप-2 में पहुंचने पर है, जिसके लिए उन्हें अपने दोनों बचे मैच जीतने होंगे। अगर वे सिर्फ एक मैच जीतते हैं, तो फिर पंजाब और गुजरात की जीत-हार के समीकरण तय करेंगे कि बेंगलुरु टॉप-2 में रह पाएगी या नहीं। फिलहाल, उनका नेट रन रेट पंजाब से थोड़ा बेहतर है, जिससे अगर दोनों टीमों के बराबर अंक होते हैं, तो उन्हें बढ़त मिल सकती है।
3. पंजाब किंग्स (17 अंक, नेट रन रेट +0.389)
पंजाब किंग्स ने 2014 के बाद पहली बार प्लेऑफ में एंट्री ली है और यह उनके लिए एक ऐतिहासिक उपलब्धि है। उन्होंने अब तक 12 में से 8 मुकाबले जीते हैं और दो मैच बाकी हैं, जो दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के खिलाफ उनके घरेलू मैदान पर हैं।
पंजाब को टॉप-2 में पहुंचने के लिए अपने दोनों मैच जीतने होंगे और उम्मीद करनी होगी कि या तो गुजरात या बेंगलुरु में से कोई एक टीम अपना एक मुकाबला हार जाए। अगर तीनों टीमें 21 अंक पर समाप्त होती हैं, तो फिर नेट रन रेट तय करेगा कि कौन-सी दो टीमें टॉप 2 में रहेंगी। फिलहाल, नेट रन रेट के मामले में पंजाब आरसीबी से थोड़ा पीछे है, इसलिए उन्हें बड़े अंतर से जीत की भी जरूरत पड़ सकती है।
फिलहाल, इस समय मुंबई इंडियंस का क्वालीफाई करना ज्यादा संभावित दिख रहा है, खासकर उनके बेहतर नेट रनरेट और संतुलित प्रदर्शन की वजह से। वहीं, दिल्ली को दोनों मैच जीतने होंगे, और एक हार भी उन्हें टूर्नामेंट से बाहर कर सकती है। बुधवार को होने वाला मुंबई बनाम दिल्ली का मुकाबला इस सीज़न का सबसे निर्णायक मैच बन चुका है, क्योंकि इसी से तय होगा कि चौथी टीम कौन होगी।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।