Kohli-Padikkal Shines as RCB beat PBKS by 7 wickets in Mullanpur: IPL 2025 के 37वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने पंजाब किंग्स (PBKS)को 7 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में अपनी पकड़ मजबूत कर ली। मोहाली के मुल्लांपुर स्थित महाराजा यादविंद्र सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इस मैच में RCB ने पहले गेंदबाजी चुनी और पंजाब को 157 रन पर रोक दिया। इसके बाद विराट कोहली और देवदत्त पडिक्कल की बेहतरीन साझेदारी के दम पर टीम ने 18.5 ओवरों में ही लक्ष्य हासिल कर लिया।
पंजाब की पॉवरप्ले में शुरूआत रही शानदार
मैच की शुरुआत पंजाब के लिए अच्छी रही थी, जब प्रियांश आर्य और प्रभसिमरन सिंह ने पहले छह ओवरों में 62 रन जोड़ डाले। आर्य ने 22 रन बनाए, जबकि प्रभसिमरन ने 17 गेंदों में 33 रनों की तेज पारी खेली।
फिर बिखरा पंजाब किंग्स का मिडिल ऑर्डर
इस मुकाबले में पंजाब किंग्स का मिडिल ऑर्डर एक बार फिर बिखर गया। कप्तान श्रेयस अय्यर (6 रन), नेहाल वढेरा (5 रन) और जोश इंग्लिस (29 रन) बड़े स्कोर की ओर टीम को नहीं ले जा सके। शशांक सिंह ने 33 गेंदों में 31* रनों की संयमित पारी खेली और अंत में मार्को यांसिन (25*) के साथ मिलकर टीम को 157 तक पहुंचाया।
RCB के लिए क्रुणाल पंड्या और सुयश शर्मा सबसे सफल गेंदबाज रहे। दोनों ने 2-2 विकेट झटके। वहीं, हेजलवुड, यश दयाल और भुवनेश्वर कुमार जैसे अनुभवी गेंदबाजों को कोई सफलता नहीं मिली।
RCB को रन चेज में पहले लगा झटका, फिर कोहली-पडिक्कल के बीच हुई जिताऊ साझेदारी
लक्ष्य का पीछा करने उतरी RCB को शुरुआती झटका लगा जब फिल सॉल्ट मात्र 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। लेकिन इसके बाद देवदत्त पडिक्कल और विराट कोहली ने पंजाब के गेंदबाजों को कोई मौका नहीं दिया। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 103 रनों की साझेदारी कर टीम की जीत की नींव रखी।
पडिक्कल ने सिर्फ 35 गेंदों में 61 रन बनाए, जिसमें 5 चौके और 4 छक्के शामिल थे। यह उनकी इस सीजन की सबसे प्रभावशाली पारी रही। उन्हें इस प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच भी मिला। वहीं कोहली ने एक बार फिर अपने अनुभव का परिचय देते हुए 54 गेंदों में नाबाद 73 रन बनाए और टीम को विजयी मंजिल तक पहुंचाया।
RCB ने 7 गेंदें शेष रहते हुए हासिल किया लक्ष्य
RCB ने 7 गेंद शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया। मैच में विराट कोहली का स्ट्राइक रेट 135 से अधिक रहा, जो उनके फॉर्म की निरंतरता को दर्शाता है। राजत पाटीदार ने 13 गेंदों में 12 रन बनाए, जबकि जितेश शर्मा ने 11* रनों की तेज पारी खेलते हुए मैच समाप्त किया।
पंजाब के गेंदबाजों में अर्शदीप सिंह, हरप्रीत बराड़ और युजवेंद्र चहल ने 1-1 विकेट लिया, लेकिन बाकी गेंदबाज महंगे साबित हुए। स्टॉइनिस ने 1 ओवर में 13 रन दे दिए, जबकि वढेरा को प्रयोग के तौर पर 1 ओवर से भी कम गेंदबाजी दी गई।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।