IPL 2025 के बीच अब मैदान के बाहर भी घमासान शुरू हो चुका है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने एक विज्ञापन को लेकर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ ट्रेविस हेड और Uber India पर गंभीर आरोप लगाए हैं और इस मामले को लेकर दिल्ली हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।
“Royally Challenged Bengaluru” कहे जाने पर विवाद

RCB ने अपनी याचिका में दावा किया है कि Uber India द्वारा प्रसारित एक विज्ञापन में उनके ब्रांड और पहचान का मज़ाक उड़ाया गया है। विज्ञापन में टीम को व्यंग्यात्मक रूप से “Royally Challenged Bengaluru” कहा गया है, जो RCB के मुताबिक उनके नाम और प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाता है।
इस विज्ञापन में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के स्टार बल्लेबाज़ ट्रेविस हेड नजर आते हैं। RCB का कहना है कि यह पूरा ऐड जान-बूझकर उनके ऊपर व्यंग्य कसने के उद्देश्य से तैयार किया गया है।
“Ee Saala Cup Namde” स्लोगन का भी किया गया अपमान
RCB ने अपनी शिकायत में यह भी बताया कि विज्ञापन में सिर्फ टीम के नाम से नहीं, बल्कि उनके लोकप्रिय स्लोगन “Ee Saala Cup Namde” का भी उपहास उड़ाया गया है। टीम प्रबंधन ने इसे फैंस की भावनाओं से सीधा खिलवाड़ बताया है और कहा है कि यह नारा RCB और उसके समर्थकों की आत्मा जैसा है।
Uber India की प्रतिक्रिया का इंतजार
RCB द्वारा की गई कानूनी कार्रवाई के बाद अब सबकी निगाहें Uber India की प्रतिक्रिया पर टिकी हैं। क्या Uber विज्ञापन वापस लेगा या अपने बचाव में अदालत में दलील पेश करेगा? फिलहाल कंपनी की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
क्या कहता है कानून?
अगर अदालत RCB की दलीलों से सहमत होती है, तो Uber India को विज्ञापन न केवल हटाना पड़ सकता है, बल्कि सार्वजनिक रूप से माफ़ी भी मांगनी पड़ सकती है। यह मामला अब दिल्ली हाई कोर्ट में है और IPL के बीच इस तरह का विवाद सभी के लिए चर्चा का विषय बन गया है।
IPL का माहौल और गरमाया
जहां एक ओर RCB का इस सीज़न में प्रदर्शन शानदार चल रहा है, वहीं इस विवाद ने टूर्नामेंट के माहौल को और गर्म कर दिया है। यह देखना दिलचस्प होगा कि मैदान के बाहर की यह लड़ाई आगे क्या मोड़ लेती है।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।