IPL 2025: आईपीएल 2025 के सीजन में आज 26 मार्च को छठा मैच राजस्थान रॉयल्स (RR) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच खेला जाने वाला है। इससे पहले ही ये दोनों ही टीमें अपने-अपने पहले मैच को हार चुकी हैं। तभी तो आज ये दोनों ही इस सीजन की पहली जीत के इरादे से मैदान में आने वाली हैं। इन दोनों के बीच यह मैच आज गुवाहाटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इससे पहले आइए जानते हैं कि इन दोनों टीमें का एक-दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन कैसा रहा है।
बराबरी का रहा है मुकाबला :-
एक रिपोर्ट के अनुसार KKR और RR के बीच IPL के इतिहास में अभी तक कुल 29 मैच खेले गए हैं। इस दौरान खेलते हुए KKR को इनमें से 14 मैच में जीत मिली है। जबकि इस बीच RR ने भी 14 मैच ही जीत कर अपने नाम किए हैं।

इनमें राजस्थान की सुपर ओवर की जीत भी शामिल है। इसके अलावा इस दौरान इनके 1 मैच का कोई नतीजा नहीं निकल पाया है। वहीं पिछले आईपीएल सीजन 2024 में हुई इन दोनों की टक्कर में RR ने 2 विकेट से जीत दर्ज की थी।
KKR के इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर :-
केकेआर के सलामी बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक ने RR के खिलाफ 11 पारियों में खेलते हुए 37.10 की बल्लेबाजी औसत और 138.43 की स्ट्राइक रेट के साथ 371 रन बनाए हैं। इसके अलावा कप्तान अजिंक्य रहाणे ने RR के गेंदबाजों के खिलाफ काफी संघर्ष किया है।

उन्होंने इस टीम के खिलाफ खेली 5 पारियों में कुल 59 रन बनाए हैं। जबकि गेंदबाजी की बात करें तो उनके अनुभवी स्पिनर सुनील नरेन ने इस टीम के खिलाफ खेलते हुए 7.13 की इकॉनमी रेट के साथ 14 विकेट लिए हैं।
RR के इन खिलाड़ियों पर रहेगी सभी की नजर :-
RR की टीम के सलामी बल्लेबाज संजू सैमसन ने KKR के खिलाफ अभी तक 20 मैच खेले हैं। इन मुकाबलों में खेलते हुए उन्होंने लगभग 30.4 की बल्लेबाजी औसत और 125.95 की स्ट्राइक रेट से 529 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 3 अर्धशतक भी आए हैं।

इसके अलावा RR के एक और सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने भी KKR के खिलाफ खेली अपनी 4 पारियों में 182.89 की स्ट्राइक रेट के साथ 139 रन बनाए हैं। वहीं अगर राजस्थान की गेंदबाजी की बात करें तो उनके तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने KKR के विरुद्ध 6.73 की इकॉनमी रेट से 5 विकेट लिए हैं।
बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमों का प्रदर्शन :-
राजस्थान रॉयल्स ने अभी तक बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में कुल 4 मैच खेले हैं। इनमें से एक मैच में उनको जीत मिली है। जबकि 2 मैचों में उनको हार का सामना करना पड़ा है। इस बीच उनके एक मैच का नतीजा भी नहीं निकल पाया है।
इसके अलावा RR की टीम का यहां पर सर्वोच्च टीम स्कोर 199 रन रहा है। जबकि दूसरी तरफ KKR ने IPL 2024 में यहां पर केवल एक ही मैच खेला था। जो उस समय बारिश की वजह से पूरा नहीं हो पाया था। वहीं इसके बाद से KKR की टीम ने इस मैदान पर कोई मैच नहीं खेला है।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।