RR vs KKR Pitch Report: आईपीएल 2025 का छठा मुकाबला आज बुधवार को गुवाहाटी के बारसपारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाने वाला है। आज यह मैच राजस्थान रॉयल्स (RR) और कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) के बीच खेला जाने वाला है। वहीं आज हम इस मैच से पहले आपको यहां पर बता देना चाहते हैं कि गुवाहाटी की पिच पर रनों की बारिश होगी या फिर विकेटों की झड़ी लगेगी।
इस समय आईपीएल 2025 की शुरुआत हो चुकी है। तभी तो आईपीएल 2025 का रोमांच शुरुआत से ही चरम पर पहुंच गया है। वहीं आज बुधवार 26 मार्च को आईपीएल 2025 के सीजन का छठा मुकाबला गुवाहाटी के बारसपारा क्रिकेट स्टेडियम में मेजबान राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाईट राइडर्स के बीच खेला जाने वाला है। वहीं इस आईपीएल सीजन में यह इन दोनों ही टीमों का आज दूसरा मैच है।

आईपीएल 2025 के सीजन में डिफेंडिंग चैंपियन केकेआर को उनके पहले मैच में आरसीबी के हाथों सात विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। जबकि राजस्थान की टीम सनराइजर्स हैदराबाद से हाईस्कोरिंग मैच में हार गई थी। वहीं अब ऐसे में ये दोनों ही टीमे अपनी पहली जीत के लिए पूरी ताकत लगा देंगी। चलिए इस मैच से पहले जान लेते हैं आज गुवाहाटी की पिच कैसी रहने वाली है।
बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम की पिच रिपोर्ट :-
गुवाहाटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में साल 2023 से लेकर अभी तक कुल पांच टी20 (4 आईपीएल मैच और एक भारत-ऑस्ट्रेलिया टी20आई) मैच खेले गए हैं। इस मैदान पर खेलते हुए पहली पारी में औसत स्कोर 198 है। जिसके चलते हुए आज हमें एकबार फिर इस मैदान पर हाई-स्कोरिंग मुकाबला देखने को मिल सकता है। इसके अलावा यहां पर पेसर और स्पिनर दोनों ही गेंदबाजों के खिलाफ लगभग 9 की इकॉनमी से रन बने हैं।

इस मैदान की पिच काली मिट्टी से बनी है, जो बल्लेबाजों के लिए काफी अनुकूल मानी जारी है। इस मैदान पर हमेशा बड़े स्कोर ही देखने को मिलते हैं। वहीं गेंदबाजों को इस पिच पर ज्यादा मदद नहीं मिलती है। जिससे उन सभी को यहां पर विकेट लेने में काफी मेहनत करनी पड़ती है। जबकि यहां पर तेज गेंदबाजों की तुलना में स्पिनर्स को थोड़ी मदद मिल सकती है। आईपीएल में खेलते हुए यहां पर पहली पारी का औसत स्कोर 180 रन का है।
गुवाहाटी के मौसम का हाल :-
भारतीय मौसम विज्ञान के अनुसार गुवाहाटी में बुधवार (26 मार्च) को अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस तक रहने की उम्मीद है। इसके अलावा मौसम बिल्कुल साफ रहेगा। वहीं आज यहां पर बारिश होने की कोई भी संभावना नहीं है।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11:-
राजस्थान रॉयल्स: रियान पराग (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, ध्रुव जुरेल, शिमरॉन हेटमायर, शुभम दुबे, क्वेन मफाका, वानिंदु हसारंगा, तुषार देशपांडे, संदीप शर्मा, फजलहक फारूकी, संजू सैमसन
कोलकाता नाइट राइडर्स: अजिंक्य रहाणे (कप्तान), क्विंटन डीकॉक, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, अंगकृष रघुवंशी, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, स्पेंसर जॉनसन, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।