IPL 2025: आईपीएल 2025 के अपने पहले मैच में पंजाब किंग्स ने गुजरात टाइटंस को हराकर शानदार शुरुआत की है। इस मैच में 244 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए GT की टीम केवल 232 रनों का स्कोर ही बना पाई। तभी तो आईपीएल 2025 के 5वें मैच में पंजाब किंग्स की टीम ने गुजरात टाइटंस की टीम को 11 रनों से हराकर अपने अभियान की शानदार शुरुआत की है।
इस मैच में पंजाब की टीम के लिए उनके कप्तान श्रेयस अय्यर ने काफी शानदार कप्तानी पारी खेली। इसके चलते उन्होंने अपनी टीम का स्कोर 243 तक पहुंचाने में काफी मदद की। उनके अलावा मैच में शशांक सिंह ने भी बाद में आकर एक तूफानी पारी खेल डाली। वहीं बाद में इस बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात की टीम केवल 232 के स्कोर तक ही पहुंच पाई और इस मैच को हार बैठी।
11 रनों से हारी गुजरात की टीम :-
आईपीएल के इस 5वें मैच में पंजाब किंग्स की टीम को टॉस को हारकर पहले बल्लेबाजी करने का न्योता मिला। जबकि गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। लेकिन उनका यह फैसला उनकी टीम पर ही भारी पड़ गया। क्यूंकि पहले बल्लेबाजी करने आई पंजाब की टीम ने गुजरात की टीम के सामने 244 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा कर दिया।

इसके बाद इतने बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात की टीम की सलामी जोडी ने भी काफी अच्छी शुरुआत की। इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 61 रनों की पार्टनरशिप की। पहले विकेट के रूप में कप्तान शुभमन गिल 14 गेंद पर 33 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद टीम का दूसरा विकेट साईं सुदर्शन के रूप में गिरा। उन्होंने मैच में 41 गेंद पर 74 रन बनाए।

इसके बाद जोस बटलर ने 33 गेंद पर 54 रन की काफी अहम पारी खेली। इसके बाद गुजरात के बल्लेबाज राहुल तेवतिया 6(2) रन पर रन आउट हो गए। अंत में शाहरुख खान 6 और अर्शद खान 1 पर नाबाद लौटे। इस तरह से गुजरात की टीम ने अपने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 232 रन ही बनाए। जिसके चलते हुए वह 11 रनों से इस मैच को हार गई।
पंजाब किंग्स ने दिया था 244 रनों का लक्ष्य :-
इस मैच में टॉस को हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब किंग्स की टीम ने 5 विकेट के नुकसान पर 243 रन का स्कोर बनाया था। इस मैच में पंजाब की टीम के लिए सबसे ज्यादा 97 रन कप्तान श्रेयस अय्यर ने बनाए थे। इस मैच में भले ही वह अपना शतक पूरा नहीं कर पाए हो लेकिन उनकी इस पारी ने वहां पर मौजूद सभी फैंस का काफी मनोरंजन किया।

इस मैच में उनके अलावा ओपनिंग करने आए प्रियांस आर्या 47 रन पर आउट हुए। इसके बाद अंत में आकर शशांक सिंह ने भी केवल 16 गेंद पर 44 रन की विस्फोटक पारी खेलकर अपनी टीम के स्कोर को 243 रनों तक पहुंचाने में काफी अहम भूमिका निभाई थी।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।