Sourav Ganguly On CSK’s Chances In IPL 2025: आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का प्रदर्शन अब तक काफी निराशाजनक रहा है। टीम ने छह में से सिर्फ एक मुकाबला जीता है और फिलहाल प्वाइंट्स टेबल में सबसे नीचे चल रही है। लगातार पांच मुकाबले हारने के बाद चेन्नई की प्लेऑफ में पहुंचने की राह बेहद मुश्किल हो गई है। लेकिन इस मुश्किल समय में भी पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली को धोनी पर पूरा भरोसा है।
“धोनी को कभी कमजोर मत समझो” – गांगुली
हाल ही में यूट्यूब चैनल YourFoodLab पर शेफ संज्योत कीर से बातचीत के दौरान सौरव गांगुली ने IPL 2025 की अपनी पसंदीदा टीमों और खिलाड़ियों का ज़िक्र किया। उन्होंने कहा कि टी20 क्रिकेट में कुछ भी हो सकता है और किसी टीम को नज़रअंदाज़ नहीं किया जा सकता।
गांगुली ने कहा, “कौन जीतेगा यह कहना मुश्किल है क्योंकि टी20 में कुछ भी हो सकता है। लेकिन कुछ टीमें हैं जो अच्छी हैं – सनराइजर्स हैदराबाद, दिल्ली कैपिटल्स… हम एमएस धोनी को कभी नहीं नकार सकते, चाहे उनकी उम्र कुछ भी हो।”
उन्होंने आगे कहा, “चेन्नई सुपर किंग्स, मुंबई इंडियंस, यह भी अच्छी टीमें हैं। गुजरात टाइटंस हमेशा चौंकाते हैं, पहले दो साल उन्होंने कमजोर टीम के साथ ट्रॉफी जीती, शुभमन गिल अच्छा खेल रहा है लेकिन हार्दिक पांड्या की कमी उन्हें ज़रूर खलेगी।”
गांगुली ने ये साफ कर दिया कि भले ही चेन्नई का प्रदर्शन इस सीज़न में खराब रहा हो, लेकिन धोनी जैसा कप्तान टीम को किसी भी मोड़ पर वापसी दिला सकता है। उनका अनुभव, मैच को पढ़ने की क्षमता और दबाव में शांत रहने की आदत CSK को फिर से मज़बूती दे सकती है।
CSK के लिए बढ़ीं मुश्किलें, ऋतुराज बाहर
CSK की मुश्किलें यहीं खत्म नहीं हुईं। टीम के स्टार बल्लेबाज़ ऋतुराज गायकवाड़ को कोहनी में फ्रैक्चर हो गया है, जिसके चलते वह पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। ऋतुराज इस सीज़न में अब तक टीम के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज़ साबित हुए थे और उनकी गैरमौजूदगी में बल्लेबाज़ी क्रम और भी कमज़ोर हो सकता है।
17 वर्षीय अयुष म्हात्रे को मिला मौका
ऋतुराज की जगह टीम ने युवा बल्लेबाज़ अयुष म्हात्रे को स्क्वॉड में शामिल किया है। सिर्फ 17 साल के अयुष म्हात्रे को मुंबई इंडियंस के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में होने वाले अगले मुकाबले से पहले टीम में शामिल किया जाएगा। यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या CSK उन्हें सीधा डेब्यू का मौका देती है या पहले कुछ मैचों के लिए उन्हें बेंच पर रखा जाता है।
KKR को भी झेलनी पड़ रही है खिलाड़ियों की कमी
गांगुली ने इस बातचीत में कोलकाता नाइट राइडर्स का भी ज़िक्र किया और बताया कि उनकी टीम भी कुछ अहम खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी से जूझ रही है।
उन्होंने कहा, “KKR पिछले साल से थोड़ी कमजोर दिख रही है क्योंकि फिल सॉल्ट, श्रेयस अय्यर और मिशेल स्टार्क जैसे खिलाड़ी टीम में नहीं हैं, ये तीनों ही बहुत महत्वपूर्ण थे।”
CSK के लिए वापसी की चुनौती
CSK अब अपने शेष मुकाबलों में हर हाल में जीत दर्ज करने की कोशिश करेगी ताकि प्लेऑफ की उम्मीदें ज़िंदा रखी जा सकें। धोनी के अनुभव और गांगुली जैसे दिग्गजों के समर्थन के साथ टीम अगर लय में लौटती है, तो किसी भी टीम को मात दे सकती है।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।