Why Has MS Dhoni Dropped Devon Conway From CSK’s Playing XI For IPL 2025 Match vs LSG?: IPL 2025 के 30वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया। टॉस के दौरान कप्तान एमएस धोनी ने कहा कि इकाना स्टेडियम की परिस्थितियों का फायदा उठाने के लिए पहले गेंदबाज़ी करना बेहतर रहेगा।
हालांकि, इस मुकाबले में चेन्नई की प्लेइंग इलेवन में दो बड़े बदलाव देखने को मिले, जिनमें सबसे चौंकाने वाला फैसला रहा डेवोन कॉन्वे को टीम से बाहर करना।
कॉन्वे को बाहर करने के पीछे धोनी का रणनीतिक फैसला
चेन्नई सुपर किंग्स ने डेवोन कॉन्वे और रविचंद्रन अश्विन को प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया है। उनकी जगह टीम में शेख रशीद और जेमी ओवरटन को शामिल किया गया है। चार विदेशी खिलाड़ियों – रचिन रवींद्र, जेमी ओवरटन, नूर अहमद और मथीशा पथिराना को फाइनल इलेवन में जगह दी गई है, जबकि कॉन्वे को ड्रॉप कर दिया गया।
डेवोन कॉन्वे ने भले ही तीन पारियों में 94 रन बनाए हों, लेकिन उनका स्ट्राइक रेट 127.03 रहा है, जो टी20 क्रिकेट के हिसाब से धीमा माना जा रहा है। धोनी को यही बात सबसे ज्यादा खल रही है क्योंकि चेन्नई को अब ऐसे बल्लेबाज़ चाहिए जो शुरुआत से आक्रामक खेल दिखाएं और रन रेट को मजबूती दें। यही वजह रही कि टीम ने शेख रशीद जैसे युवा और तेज़ तर्रार बल्लेबाज़ को मौका दिया है।
कॉन्वे का प्रदर्शन अब तक औसत ही रहा है
न्यूज़ीलैंड के अनुभवी सलामी बल्लेबाज़ डेवोन कॉन्वे का यह सीज़न अब तक निराशाजनक रहा है। अपने पहले IPL 2025 मुकाबले में वे सिर्फ 13 रन बना सके। इसके बाद पंजाब किंग्स के खिलाफ उन्होंने 49 गेंदों में 69 रन बनाए, लेकिन उनकी धीमी बल्लेबाज़ी को लेकर काफी आलोचना हुई थी और टीम ने उन्हें उस मैच में रिटायर आउट तक कर दिया था।
इसके बाद KKR के खिलाफ मैच में कॉन्वे कुछ खास नहीं कर सके और मोईन अली की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए। इस लगातार धीमी बल्लेबाज़ी ने टीम मैनेजमेंट को सोचने पर मजबूर कर दिया और आखिरकार धोनी ने कॉन्वे को बाहर करने का बड़ा फैसला लिया।
शेख रशीद और ओवरटन को मिला मौका
डेवोन कॉन्वे की जगह शेख रशीद को ओपनिंग की जिम्मेदारी दी गई है, जबकि रविचंद्रन अश्विन की जगह इंग्लैंड के ऑलराउंडर जेमी ओवरटन को शामिल किया गया है। यह टीम का नया कॉम्बिनेशन है जो बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी दोनों में संतुलन लाने की कोशिश है।
LSG के खिलाफ बड़ा इम्तिहान
चेन्नई सुपर किंग्स का यह मुकाबला उनके लिए काफी अहम है क्योंकि टीम पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे चल रही है। ऋतुराज गायकवाड़ के चोट के कारण बाहर होने के बाद धोनी ने फिर से कप्तानी संभाली है। ऐसे में टीम को अब हर मुकाबले में जीत की सख्त ज़रूरत है।
इकाना स्टेडियम की धीमी पिच पर तेज़ बल्लेबाज़ी और स्मार्ट बॉलिंग का कॉम्बिनेशन ही जीत दिला सकता है। देखना होगा कि कॉन्वे को बाहर करने का फैसला कितना फायदेमंद साबित होता है।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।