IPL 2025 SRH Fifth Highest Powerplay Score vs RR: सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने आईपीएल 2025 में अपनी पिछली फॉर्म को बरकरार रखते हुए एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ खेले गए मुकाबले में SRH के विस्फोटक बल्लेबाजों ने ऐसा तूफान मचाया कि विरोधी गेंदबाज पूरी तरह बेबस नजर आए। SRH ने महज 6 ओवर में 94/1 का स्कोर खड़ा कर दिया, जो IPL इतिहास का पांचवां सबसे बड़ा पावरप्ले स्कोर बन गया।
SRH के ओपनर्स का बल्ले से तूफान

मैच की शुरुआत से ही अभिषेक शर्मा और ट्रैविस हेड ने ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुए गेंदबाजों की बखिया उधेड़ दी। दोनों ने मिलकर पहले 19 गेंदों में 45 रन ठोक दिए। हालांकि, अभिषेक 11 गेंदों में 24 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन इसके बाद ईशान किशन और हेड ने रनों की बरसात जारी रखी और पावरप्ले के खत्म होते ही SRH ने 94/1 का विशाल स्कोर बना लिया।
SRH ने तोड़ा पंजाब किंग्स का रिकॉर्ड, IPL पावरप्ले लिस्ट में तीसरी बार जगह बनाई

SRH का यह पावरप्ले स्कोर पंजाब किंग्स (PBKS) के पिछले सीजन के 93/1 के रिकॉर्ड को पीछे छोड़कर IPL इतिहास का पांचवां सबसे बड़ा पावरप्ले स्कोर बन गया। दिलचस्प बात यह है कि इस लिस्ट में पहले और दूसरे नंबर पर भी SRH का ही कब्जा है। IPL इतिहास का सबसे बड़ा पावरप्ले स्कोर SRH ने ही 2024 में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 125/0 बनाकर दर्ज किया था। वहीं, दूसरा सबसे बड़ा पावरप्ले स्कोर भी SRH के ही नाम है, जब उन्होंने लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ 107/0 बनाए थे। इसके बाद 2017 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने 105/0 बनाकर RCB के खिलाफ तीसरा सबसे बड़ा पावरप्ले स्कोर खड़ा किया था, जबकि 2014 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ 100/2 का स्कोर बनाया था। अब IPL 2025 में SRH ने 94/1 बनाकर पांचवें स्थान पर कब्जा जमा लिया है।
हेड ने फिर दिखाया दम, ईशान संभाल रहे मोर्चा

अभिषेक शर्मा के आउट होने के बाद ट्रैविस हेड ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी जारी रखी और सिर्फ 31 गेंदों में 67 रन कूट दिए। हालांकि, उन्हें तुषार देशपांडे ने आउट कर दिया। इस वक्त क्रीज पर ईशान किशन और नितीश कुमार रेड्डी मौजूद हैं और SRH की टीम इस बड़े स्कोर को और आगे ले जाने की कोशिश कर रही है। SRH का ये आक्रामक अंदाज देखकर लगता है कि इस सीजन में भी वो पावरप्ले में नए रिकॉर्ड बनाने से पीछे नहीं हटेंगे। क्या इस बार SRH का कोई बल्लेबाज 125/0 का अपना ही रिकॉर्ड तोड़ पाएगा?
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।