IPL 2025 के 65वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को 42 रन से हराकर एकतरफा जीत हासिल की। लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में SRH ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 231 रन बनाए, जिसके जवाब में RCB की टीम 189 रनों पर ही सिमट गई।
इस जीत के बावजूद हैदराबाद की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है, जबकि RCB पहले ही प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी है। मुकाबले में सबसे बड़ी चर्चा का विषय रहे SRH के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन, जिन्होंने 48 गेंदों पर नाबाद 94* रनों की पारी खेली और प्लेयर ऑफ द मैच भी बने।
SRH की विस्फोटक बल्लेबाजी, ईशान किशन का कहर
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी SRH की शुरुआत तेज रही। अभिषेक शर्मा ने 17 गेंदों पर 34 रन बनाए, जिसमें तीन चौके और तीन छक्के शामिल थे। ट्रैविस हेड ने 17 रन बनाए लेकिन लंबी पारी नहीं खेल सके। इसके बाद ईशान किशन ने पारी को संभाला और चारों ओर चौके-छक्कों की बरसात कर दी।
ईशान किशन ने अपनी पारी में 7 चौके और 5 छक्के लगाए और अंत तक नाबाद रहे। उनके अलावा अनिकेत वर्मा ने सिर्फ 9 गेंदों पर 26 रन की तेज पारी खेली, जबकि हेनरिक क्लासेन ने 24 रन का योगदान दिया। SRH ने निर्धारित 20 ओवर में 231 रन बनाए और RCB के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की।
RCB की धमाकेदार शुरुआत, लेकिन मिडिल ऑर्डर हुआ फ्लॉप
लक्ष्य का पीछा करते हुए RCB की शुरुआत काफी तेज रही। फिल सॉल्ट और विराट कोहली ने पहले 7 ओवरों में ही 80 रन जोड़ दिए। सॉल्ट ने 32 गेंदों पर 62 रन बनाए, जबकि कोहली ने 25 गेंदों में 43 रन की पारी खेली। लेकिन जैसे ही ये दोनों बल्लेबाज़ आउट हुए, टीम की रनगति धीमी पड़ गई।
मिडिल ऑर्डर पूरी तरह लड़खड़ा गया। मयंक अग्रवाल, रजत पाटीदार, रोमारियो शेफर्ड और टिम डेविड जैसे बल्लेबाज कोई खास योगदान नहीं दे सके। स्टैंड-इन कैप्टन जितेश शर्मा ने 24 रन बनाए, लेकिन वो टीम को जीत की पटरी पर नहीं ला सके। RCB की पूरी टीम 19.5 ओवरों में 189 रन बनाकर ऑलआउट हो गई, जिससे उनके नेट रन रेट पर भी असर पड़ा।
कप्तान पैट कमिंस ने झटके 3 विकेट
SRH की ओर से कप्तान पैट कमिंस ने सबसे असरदार गेंदबाजी की। उन्होंने 4 ओवरों में 28 रन देकर 3 विकेट चटकाए। इसके अलावा, ईशान मालिंगा ने 2 विकेट लिए और युवा स्पिनर हर्ष दुबे ने भी विराट कोहली का अहम विकेट चटकाया।
RCB की टॉप 2 की उम्मीदें खतरे में
इस जीत के बावजूद SRH को कुछ खास फर्क नहीं पड़ा। उन्होंने अब तक 13 मैचों में सिर्फ 5 जीत हासिल की है और 11 अंकों के साथ उनका नेट रन रेट -1.740 है, जो बेहद खराब है। दूसरी ओर, RCB ने अपने 13 में से 8 मैच जीते हैं और 17 अंकों के साथ पहले ही प्लेऑफ में जगह बना ली है। हालांकि, इस मैच में 42 रनों से हार बाद उनका नेट रन रेट (+0.255) पंजाब किंग्स (+0.389) से भी कम हो गया है और वह दूसरे से तीसरे स्थान पर आ गए हैं।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।