IPL 2025, LSG Vs SRH:- आईपीएल 2025 के सीजन में आज 19 मई को 61वां मैच लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइडर्स हैदराबाद की टीम के बीच खेला जाने वाला है। इस सीजन में ऋषभ पंत की कप्तानी में लखनऊ की टीम ने अभी तक 5 मैच जीते हैं, जबकि पैट कमिंस की कप्तानी वाली हैदराबाद की टीम ने केवक 3 ही मैच जीते हैं। आज के इस मैच को लखनऊ की टीम हार हाल में जीतना चाहेगी। इन दोनों टीमों के बीच आज यह मैच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाने वाला है। आइए इस मैच से पहले दोनों टीमों का एक दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन कैसा रहा है वो भी जान लेते हैं।
LSG की टीम का पलड़ा रहा है भारी :-
आईपीएल के इतिहास में अभी तक लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के बीच कुल 5 मैच खेले गए हैं। इन मैचों में खेलते हुए लखनऊ की टीम को 4 में जीत मिली है, जबकि हैदराबाद की टीम को केवल एक ही मैच में जीत मिली है।

इससे साफ पता चलता है कि LSG का पलड़ा ही अभी तक भारी रहा है। लेकिन हैदराबाद की टीम ने अभी हाल के मैचों में काफी आक्रामक अंदाज़ में क्रिकेट खेला है। लेकिन इन दोनों के हेड-टू-हेड रिकॉर्ड यह दर्शाते हैं कि LSG को इस मुकाबले में मनोवैज्ञानिक बढ़त हासिल है। जिसके चलते हुए यह टीम एक बार फिर से जीत हासिल कर सकती है।
आईपीएल में इकाना स्टेडियम में दोनों टीमों के आंकड़े :-
लखनऊ के इकाना स्टेडियम में अभी तक LSG की टीम ने कुल 19 मैच खेले हैं। इन मैचों में खेलते हुए उनको 9 में जीत मिली है, जबकि 9 ही मुकाबलों में उनको हार का सामना करना पड़ा है। वहीं इस दौरान उनका एक मैच यहां पर बेनतीजा भी रहा है।

इस टीम का यहां पर सर्वश्रेष्ठ स्कोर 203 रन रहा है। जबकि दूसरी तरफ SRH की टीम ने यहां पर अभी तक एक ही मैच खेला है। इसमें उनको हार मिली थी। तभी तो आज के मैच में हैदराबाद की टीम लखनऊ की टीम को हराना चाहेगी।
लखनऊ और हैदराबाद की संभावित प्लेइंग 11 :-
लखनऊ सुपर जाइंट्स की संभावित प्लेइंग XI: ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), डेविड मिलर, मिशेल मार्श, निकोलस पूरन, एडेन मार्कराम, आयुष बडोनी, शार्दुल ठाकुर, शाहबाज अहमद,प्रिंस यादव, रवि बिश्नोई, दिग्वेश राठी,अवेश खान.
सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग XI: पैट कमिंस (कप्तान),अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड, नितीश कुमार रेड्डी, सचिन बेबी, हेनरिक क्लासेन, अनिकेत वर्मा, अभिनव मनोहर, जयदेव् उनाडकट, राहुल चहर, जीशान अंसारी, ईशान मलिंगा.
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।