IPL Injured player replacement rules 2025: इस बार आगामी 22 मार्च से आईपीएल 2025 के सीजन की शुरुआत होने जा रही है। अब आईपीएल 2025 के सीजन का इंतजार कुछ ही दिनों में समाप्त होने वाला है। इस बार दुनिया की सबसे बड़ी लीग का आगाज 22 मार्च से होने वाला है। वहीं इससे पहले ही कई खिलाड़ी अपनी इंजरी के चलते हुए IPL 2025 से बाहर हो गए हैं।

इसके बाद अब उनकी टीमों ने उनके रिप्लेसमेंट का भी ऐलान कर दिया है। लेकिन इस बार आईपीएल में कुछ नए नियम लागू किए गए हैं। जिनमें इस बार आईपीएल में चोटिल हुए खिलाड़ियों के रिप्लेसमेंट को लेकर भी कुछ नियम शामिल है। इस बीच चलिए हम जानते हैं कि टीमें कब और किन स्थिति में अपने प्लेयर्स को बदल सकती है। वहीं इस बार रिप्लेसमेंट नियम में एक बदलाव भी हुआ है।
चोटिल खिलाड़ियों के रिप्लेसमेंट का नया नियम :-

इस नए नियम के अनुसार आईपीएल की टीमें अब अपने 12वें लीग मैच तक चोटिल खिलाड़ियों को बदल सकती हैं। इससे पहले यह रूल केवल 7 मैचों तक था। लेकिन इस बार इसको आगे बढाकर 12 मैच तक कर दिया गया है। इस बार रिप्लेसमेंट उसी खिलाड़ी का हो सकता है जो सीजन के लिए रजिस्टर्ड अवेलेबल प्लेयर पूल में शामिल होगा।

इसके अलावा इस नए नियम के अनुसार रिप्लेसमेंट प्लेयर की फीस में भी कोई बढ़ोतरी नहीं की जा सकती है। हम आपको यहां पर बता देना चाहते हैं कि रिप्लेस प्लेयर्स की लीग फीस मौजूदा सीजन के लिए टीम की फीस सीमा में नहीं गिनी जाती है। इस बीच अगर रिप्लेस हुए खिलाड़ी का अनुबंध अगले सीजन तक बढ़ाया जाता है तो उनकी फीस सैलरी सीमा में गिनी जाएगी।
IPL 2025 के बीच में रिप्लेसमेंट की शर्तें :-

1. किसी भी खिलाड़ी की इंजरी उसकी टीम के 12वें लीग मैच के दौरान या उससे पहले होनी चाहिए।
2. BCCI द्वारा नामित डॉक्टर को यह पुष्टि करनी होगी कि वह खिलाड़ी पूरा सीजन खत्म होने तक इंजरी से नहीं उबर सकता।
3. जो खिलाड़ी चोटिल होकर आईपीएल से बाहर होगा, वह सीजन में आगे कोई मैच नहीं खेल सकता है।
4. सभी टीमों को यह सुनिश्चित करना होगा कि खिलाड़ी के रिप्लेसमेंट के बाद भी टीम में उसके अधिकतम 25 से ज्यादा खिलाड़ी नहीं हो सकते हैं।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।