RCB’s Jacob Bethell IPL 2025 Injury Update: IPL 2025 से पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लिए बड़ी राहत की खबर आई है। इंग्लैंड के युवा बल्लेबाज जैकब बेथेल के समय पर चोट से उबरने की उम्मीद जताई जा रही है। गौरतलब है कि RCB ने पिछले साल मेगा ऑक्शन में बेथेल को 2.6 करोड़ रुपये की मोटी रकम में खरीदा था।
जैकब बेथेल ने हाल ही में भारत के खिलाफ द्विपक्षीय सीरीज में बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया था। यह सीरीज इंग्लैंड के लिए ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले अंतिम तैयारी मानी जा रही थी। हालांकि, इसी दौरान बेथेल को हैमस्ट्रिंग की गंभीर चोट लगी, जिसके चलते उन्हें इंग्लैंड की चैंपियंस ट्रॉफी टीम से बाहर कर दिया गया था।
RCB के लिए राहत की खबर
हाल ही में RCB ने रजत पाटीदार को IPL 2025 के लिए अपना नया कप्तान नियुक्त किया है। पाटीदार की कप्तानी में RCB टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) से भिड़ेगी। इससे पहले टीम को जैकब बेथेल की फिटनेस से जुड़ी राहत भरी खबर मिली है।
द डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, जैकब बेथेल की रिकवरी सही दिशा में जा रही है और उनके समय पर फिट होने की पूरी उम्मीद है। अगर सबकुछ सही रहा तो बेथेल IPL 2025 में RCB की ओर से अपना डेब्यू कर सकते हैं।
IPL 2025 के लिए जैकब बेथेल की अहमियत
बाएं हाथ के बल्लेबाज जैकब बेथेल अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। 2.6 करोड़ रुपये में खरीदे गए इस खिलाड़ी ने अब तक 63 टी20 मुकाबलों में 24.50 की औसत और 136.77 के स्ट्राइक रेट से 1127 रन बनाए हैं।
बेथेल न सिर्फ मिडिल ऑर्डर में अहम भूमिका निभा सकते हैं, बल्कि जरूरत पड़ने पर अपनी लेफ्ट-आर्म स्पिन गेंदबाजी से भी टीम को फायदा पहुंचा सकते हैं। यह ऑलराउंड क्षमता उन्हें RCB के लिए एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी बनाती है।
वहीं, रिपोर्ट्स में यह भी बताया गया है कि इंग्लैंड के तेज गेंदबाज रीस टॉप्ली हर्निया की सर्जरी के चलते IPL 2025 से बाहर हो गए हैं। मुंबई इंडियंस (MI) जल्द ही उनके रिप्लेसमेंट का ऐलान कर सकती है।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।