Kolkata Police Dismisses KKR vs LSG Rescheduling Buzz: IPL 2025 का रोमांच 22 मार्च से शुरू होने वाला है और क्रिकेट फैंस इस सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। खासकर कोलकाता के फैंस के लिए यह सीजन और भी खास है, क्योंकि आईपीएल 2025 का ओपनिंग मैच कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच इडेन गार्डन्स खेला जाएगा। हालांकि, इसी बीच KKR और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बीच 6 अप्रैल को होने वाले मुकाबले को लेकर सुरक्षा को लेकर चिंताएं उठी थीं।
बता दें कि, इसी दिन राम नवमी का पर्व भी मनाया जाएगा, जिससे शहर में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही थीं। हालांकि, कोलकाता पुलिस ने हाल ही में एक आधिकारिक बयान जारी कर इन सभी अफवाहों पर विराम लगा दिया है।
कोलकाता पुलिस ने दिया सुरक्षा का भरोसा, मैच रीशेड्यूलिंग की अटकलों को किया खारिज
कोलकाता के क्रिकेट प्रेमी अपने घरेलू टीम KKR को सपोर्ट करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं, लेकिन 6 अप्रैल को होने वाले KKR बनाम LSG मुकाबले पर संदेह की स्थिति बनी हुई थी। रिपोर्ट्स के अनुसार, सुरक्षा कारणों की वजह से इस मैच को रीशेड्यूल करने की चर्चा हो रही थी।
हालांकि, कोलकाता पुलिस ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट जारी कर सभी अटकलों को खारिज कर दिया और कहा कि शहर में सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूरी तैयारी की जा चुकी है।
कोलकाता पुलिस ने अपने बयान में कहा, “कुछ भ्रामक पोस्ट्स वायरल हो रही हैं, जिनमें 6 अप्रैल को होने वाले IPL मैच के रीशेड्यूलिंग की बात कही जा रही है। कोलकाता पुलिस सभी नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। सभी सुरक्षा इंतजाम जनता की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए किए गए हैं। कोलकाता पुलिस – आपके साथ, हमेशा।”
Certain misleading posts are being circulated regarding the proposed rescheduling of the IPL match on 6th April. Kolkata Police remains firmly committed to ensuring the safety and security of all citizens. All deployment decisions are made keeping public safety as the top…
— Kolkata Police (@KolkataPolice) March 21, 2025
क्या BCCI से रीशेड्यूलिंग पर हुई थी चर्चा?
इससे पहले, क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (CAB) के अध्यक्ष स्नेहाशीष गांगुली ने कहा था कि कोलकाता पुलिस को इस दिन सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने में दिक्कत हो सकती है। उन्होंने यह भी खुलासा किया कि CAB और BCCI के बीच इस मैच को रीशेड्यूल करने पर चर्चा हुई थी। हालांकि, अभी तक बोर्ड से कोई आधिकारिक जवाब नहीं मिला है।
गौरतलब हो कि, IPL 2025 का पहला मुकाबला 22 मार्च को KKR और RCB के बीच ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा। फैंस इस रोमांचक मैच को लेकर उत्साहित हैं, लेकिन मौसम की स्थिति उनकी चिंता बढ़ा रही है। मौसम विभाग ने 22 मार्च को बारिश और आंधी-तूफान की संभावना को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
अगर यह मैच बारिश के चलते रद्द होता है, तो KKR फैंस को अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को घरेलू मैदान पर देखने के लिए और इंतजार करना पड़ सकता है। अब देखने वाली बात होगी कि IPL 2025 के इस सीजन में मौसम और सुरक्षा की ये चुनौतियां किस तरह से प्रभावित करती हैं।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।