BCCI Changes Super Over Rules For IPL 2025: आईपीएल 2025 का काउंटडाउन शुरू हो चुका है और इसी के साथ नए सीजन के कुछ अहम बदलाव भी सामने आ रहे हैं। इस बार BCCI ने सुपर ओवर को लेकर एक बड़ा अपडेट दिया है। नए नियम के अनुसार, अब आईपीएल में सुपर ओवर अनलिमिटेड टाइम तक नहीं चलेगा, बल्कि इसे तय समय में खत्म करना होगा। इस बदलाव की जानकारी टीम कप्तानों की बैठक में दी गई, जिसमें सभी फ्रेंचाइजी को नए नियमों से अवगत कराया गया।
बता दें कि, IPL 2025 की शुरुआत 22 मार्च को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के मुकाबले से होगी, लेकिन इससे पहले ही यह नया नियम चर्चा में बना हुआ है।
क्या है सुपर ओवर के नए नियम?
पहले सुपर ओवर के नियमों में कोई समय सीमा तय नहीं थी। अगर पहला सुपर ओवर टाई हो जाता, तो अगला सुपर ओवर खेला जाता और यह सिलसिला तब तक चलता जब तक कोई टीम जीत नहीं जाती। लेकिन अब नए नियम के मुताबिक, सुपर ओवर एक घंटे के भीतर खत्म होना चाहिए।
क्रिकबज़ की रिपोर्ट के अनुसार, BCCI ने फ्रेंचाइजी को बताया कि पहला सुपर ओवर मैच खत्म होने के 10 मिनट के भीतर शुरू होना चाहिए। अगर यह भी टाई हो जाता है, तो अगला सुपर ओवर पांच मिनट के भीतर शुरू किया जाएगा। यानी अब जल्द से जल्द नतीजा निकालने पर जोर दिया जाएगा।
IPL 2025 में सुपर ओवर के लिए नियम
- सुपर ओवर में हर टीम को 6 गेंदें खेलनी होंगी, जब तक कि वे जल्दी ऑलआउट न हो जाएं।
- अगर कोई टीम सुपर ओवर में दो विकेट गंवा देती है, तो उनकी पारी वहीं समाप्त हो जाएगी।
- मैच खत्म होने के 10 मिनट बाद सुपर ओवर शुरू करना जरूरी होगा।
- अगर पहला सुपर ओवर टाई होता है, तो दूसरा सुपर ओवर 5 मिनट के भीतर शुरू होना चाहिए।
- मौसम और अन्य परिस्थितियों को देखते हुए, मैच रेफरी तय करेगा कि सुपर ओवर कब खेला जाएगा।
- सुपर ओवर उसी पिच पर खेला जाएगा, जहां पूरा मैच हुआ था। अगर वह पिच मैच खेलने के लायक नहीं रहती, तो अंपायर नई पिच का चयन कर सकते हैं।
IPL 2025 में सुपर ओवर का असर
BCCI का यह बदलाव सुपर ओवर को और अधिक व्यवस्थित और फास्ट-ट्रैक करने के लिए किया गया है। IPL में पहले भी कई मुकाबले सुपर ओवर में गए हैं और एक बार तो दो से ज्यादा सुपर ओवर भी खेले गए हैं। अब नए नियम के बाद मैच के नतीजे में देरी नहीं होगी और खिलाड़ियों को भी ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा।
IPL की लोकप्रियता का एक बड़ा कारण इसका रोमांच है और सुपर ओवर में इस रोमांच का स्तर अलग ही होता है। नए नियम से यह रोमांच बरकरार रहेगा, लेकिन अब लंबे इंतजार और अनिश्चितता को खत्म कर दिया गया है। अब देखना दिलचस्प होगा कि, IPL 2025 में यह नया नियम कैसे लागू होता है और क्या यह इसे और ज्यादा रोमांचक बनाता है या नहीं।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।