IPL 2025, Gujarat Titan:- आईपीएल 2025 का सीजन एक बार फिर से शुरू होने जा रहा है। आईपीएल 2025 में अब गुजरात टाइटंस के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर प्लेऑफ मैचों के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे। इस बीच अब ऐसी खबर सामने आ रही है कि गुजरात टाइटंस की टीम उनकी जगह पर श्रीलंका के कुसल मेंडिस को अपने दल में शामिल करने की योजना भी बना रही है। इस बीच हम आपको यहां पर बता देना चाहते हैं कि मेंडिस अभी हाल ही में पाकिस्तान सुपर लीग में खेलते हुए दिखाई दिए थे।
गुजरात टाइटंस ने किया मेंडिस से संपर्क :-
एक रिपोर्ट के अनुसार गुजरात टाइटंस की टीम ने श्रीलंका के कुसल मेंडिस से इस बारे में संपर्क किया है और बहुत जल्द ही इस पर उनका औपचारिक बयान भी सामने आ सकता है। इस टीम ने अभी तक इस सीजन में 11 मैचों में से 8 में जीत हासिल की है।

वहीं इस समय उनका प्लेऑफ में खेलना लगभग तय है। इस सीजन में आगामी 29 मई से प्लेऑफ मैच शुरू होने वाले हैं और बटलर अंतरराष्ट्रीय मैचों के चलते हुए उपलब्ध नहीं रहने वाले हैं। तभी तो अब मेंडिस को गुजरात की टीम अपने साथ जोड़ सकती है।
कुसल मेंडिस का टी-20 करियर :-
श्रीलंका के स्टार बल्लेबाज कुसल मेंडिस ने अपने टी-20 क्रिकेट करियर में अभी तक कुल 172 मैच खेले हैं। इन मैचों में खेलते हुए उन्होंने 30.24 की बल्लेबाजी औसत और 137.43 की स्ट्राइक रेट के साथ 4,718 रन बनाए हैं। इस बीच उनके बल्ले से 2 शतक और 32 अर्धशतक भी आए हैं।

इसके अलावा उन्होंने श्रीलंका की टीम की तरफ से 78 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में खेलते हुए 25.60 की बल्लेबाजी औसत और 131.68 की स्ट्राइक रेट से 1,920 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 15 अर्धशतक भी लगाए हैं। लेकिन वह अभी तक आईपीएल में नहीं खेले हैं।
आगामी 18 मई को अपना मैच खेलेगी गुजरात :-

आईपीएल 2025 के इस सीजन में गुजरात की टीम को अपना अगला मैच दिल्ली कैपिटल्स की टीम के खिलाफ आगामी 18 मई को खेलना है। इसके बाद फिर लीग स्टेज में इस टीम को आगामी 22 मई को लखनऊ सुपर जायंट्स और आगामी 25 मई को चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम के खिलाफ मैच खेलना है।
GT को खलेगी बटलर की कमी :-
आईपीएल 2025 के सीजन में अभी तक जोस बटलर ने काफी शानदार प्रदर्शन किया था। क्यूंकि इंग्लैंड के इस स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ने इस सीजन आईपीएल में अभी तक 11 मैचों में 71.42 की शानदार बल्लेबाजी औसत और 163.93 की स्ट्राइक रेट के साथ 500 रन बनाए हैं।

उन्होंने अभी तक इस सीजन में 5 अर्धशतक भी लगाए हैं। वहीं इस सीजन में उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 97 रन रहा है। उन्होंने अभी तक अपने आईपीएल करियर में कुल 118 मैच खेले हैं। इन मैचों में खेलते हुए उन्होंने 40.41 की शानदार बल्लेबाजी औसत के साथ 4,082 रन बनाए हैं।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।