Mahendra Singh Dhoni became highest run-scorer for CSK: आईपीएल 2025 के सीजन में 8वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम के बीच खेला गया था। इन दोनों टीमों के बीच खेले गए मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम को 50 रन से हरा दिया है। इन दोनों टीमों के बीच यह मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया था।
इस मैदान पर खेलते हुए RCB की टीम को 17 साल बाद पहली जीत भी मिली है। इसके अलावा इसी मैच में CSK के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने भी नाबाद 30 रन की पारी खेली। अब इस दौरान उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है। इस मैच में खेलते हुए अपनी पारी का 18वां रन बनाते ही वह CSK के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।
धोनी ने रैना को छोड़ा पीछे :-
चेन्नई सुपर किंग्स टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी ने पारी के आखिरी ओवर की तीसरी गेंद पर छक्का जड़कर सर्वाधिक रन बनाने के मामले में सुरेश रैना को पीछे छोड़ दिया। इससे पहले चेन्नई के पूर्व बल्लेबाज सुरेश रैना ने भी CSK के लिए 171 पारियों में खेलते हुए 32.32 की बल्लेबाजी औसत से 4,687 रन बनाए थे।

इस दौरान उनके बल्ले से 33 अर्धशतक और एक अर्धशतक भी आया था। जबकि चेन्नई के इस दिग्गज बल्लेबाज धोनी ने अब 236 मैचों की 204 पारियों में लगभग 41 की बल्लेबाजी औसत और 139 की स्ट्राइक रेट से 4,699 रन बना लिए हैं। इस बीच हमें उनके बल्ले से 22 अर्धशतक भी देखने को मिले हैं।
ऐसा रहा है धोनी का IPL करियर :-
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और चेन्नई की टीम के मौजूदा दिग्गज बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी ने अभी तक आईपीएल में 266 मैच खेले हैं। इन मैचों में खेलते हुए उन्होंने करीब 39 की बल्लेबाजी औसत और 138 की स्ट्राइक रेट के साथ 5,273 रन बनाए हैं।

इसके अलावा इस दौरान उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद रहते हुए 84 रन का रहा है। वहीं इस बीच उनके बल्ले से 24 अर्धशतक भी आए हैं। इसके अलावा वह आईपीएल में फिलहाल 7वें सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं। आईपीएल के इतिहास में खेलते हुए वह 97 पारियों में नाबाद भी रहे हैं। इस दौरान उन्होंने अभी तक आईपीएल में कुल 366 चौके और 254 छक्के भी लगाए हैं।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।