Is Hardik Pandya only an on-paper captain for MI?: IPL 2025 का 12वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में मेजबान टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। टॉस के बाद MI के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा अन्य खिलाड़ियों और हेड कोच महेला जयवर्धने के साथ मीटिंग करके प्लान तैयार करते दिखे। इसके बाद से ही यह अटकलें लगाई जाने लगी कि, क्या हार्दिक पांड्या अब सिर्फ ऑन-पेपर कप्तान रह गए हैं!
बता दें कि, हार्दिक पांड्या को पिछले सीजन गुजरात टाइटंस से ट्रेड करके मुंबई इंडियंस में लाया गया था और उन्हें कप्तान बनाया गया था। हालाँकि, पांड्या की कप्तानी में मुंबई इंडियंस ने अब तक बेहद ही खराब प्रदर्शन किया है। वह अब तक MI के लिए 16 में से सिर्फ 4 मैचों में ही जीत हासिल कर सके हैं।
रोहित शर्मा की मीटिंग से हार्दिक पांड्या नदारद
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में KKR के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले में टॉस के बाद रोहित शर्मा हेड कोच सहित अन्य खिलाड़ियों के साथ रणनीतियां बनाते और समझाते हुए दिखे, जबकि उसी दौरान हार्दिक पांड्या अपनी बॉलिंग प्रैक्टिस करते हुए नजर आए।
कई सारे फैंस यह भी अटकलें लगा रहे हैं कि, हार्दिक की कप्तानी में टीम के लगातार खराब प्रदर्शन को देखते हुए मुंबई इंडियंस टीम मैनेजमेंट ने उन्हें अब सिर्फ ऑन-पेपर कप्तान तक सीमित कर दिया है, जबकि रोहित को फील्ड पर कार्यभार सँभालने की जिम्मेदारी सौंप दी है।
पिछले मैच में हार्दिक पांड्या को सहनी पड़ी थी काफी आलोचना
कप्तान हार्दिक पांड्या को पिछले मैच में प्लेइंग XI के चयन को लेकर काफी आलोचना झेलनी पड़ी थी। पिछले मुकाबले में उन्होंने विग्नेश पुथुर की जगह सत्यनारायण राजू को डेब्यू कराया था, जो कि एक चौंकाने वाला फैसला था। इसके अलावा, उन्होंने गेंदबाजी में मिचेल सैंटनर का एक ओवर भी बाकी रखा था। बल्लेबाजी करते हुए भी पांड्या खुद भी फ्लॉप साबित हुए और 17 गेंदों पर सिर्फ 11 रन ही बना सके। इन्हीं सभी कारणों से मुंबई इंडियंस को हार का सामना भी करना पड़ा था।
MI vs MI: दोनों टीमों की प्लेइंग XI
कोलकाता नाइट राइडर्स: सुनील नरेन, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, अंगकृष रघुवंशी, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, स्पेंसर जॉनसन, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती।
इम्पैक्ट प्लेयर्स: एनरिक नॉर्किया, मनीष पांडे, वैभव अरोड़ा, अनुकूल रॉय, लवनिथ सिसोदिया
मुंबई इंडियंस: रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, मिचेल सैंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, अश्विनी कुमार, विग्नेश पुथुर।
इम्पैक्ट प्लेयर्स: रोहित शर्मा, कॉर्बिन बॉश, राज बावा, रॉबिन मिंज, सत्यनारायण राजू।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।