कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने आईपीएल 2025 में अपनी पहली जीत दर्ज कर ली है और अब उनकी टक्कर मुंबई इंडियंस से होने वाली है। लेकिन इस हाई-वोल्टेज मुकाबले से पहले चलिए जानते हैं केकेआर के खिलाड़ियों के टैटू से जुड़ी कुछ दिलचस्प कहानियां। टीम में टैटू का क्रेज तेजी से बढ़ रहा है और कई खिलाड़ियों के शरीर पर खास मैसेज वाले टैटू नजर आते हैं। आइए नजर डालते हैं रिंकू सिंह के 2:21 बजे रुके समय का राज और KKR के खिलाड़ियों के टैटू की कहानी।
2:21 बजे बदली रिंकू सिंह किस्मत

KKR के फिनिशर रिंकू सिंह के टैटू उनकी जिंदगी की कहानी बयां करते हैं। उन्होंने KKR के यूट्यूब शो ‘Knight Bite’ में शेफ कुणाल खन्ना के साथ अपने पांच टैटू को लेकर बातचीत की। उनके बाएं हाथ पर ‘Gods plan’ लिखा है, लेकिन दाएं हाथ के टैटू उनके दिल के बेहद करीब हैं। रिंकू ने बताया, ‘2018 में जब KKR ने मुझे 80 लाख में खरीदा था, तब मेरे पास न पैसे थे, न घर, न कोई सुविधा। लेकिन इसके बाद मेरी और मेरे परिवार की जिंदगी आसान हो गई। इसलिए मैंने अपने हाथ पर ‘Family’ लिखवाया।’
सबसे दिलचस्प टैटू उनके हाथ पर बनी घड़ी है, जिसकी सुइयां 2:21 पर रुकी हुई हैं। इस बारे में उन्होंने कहा, ‘शायद इसी समय मुझे KKR ने खरीदा था। इस वक्त ने मेरी जिंदगी बदल दी।’ इसके अलावा, उनके शरीर पर ‘Peace’ और ‘Udaan’ जैसे शब्द भी गुदे हुए हैं, जो शांति और जिंदगी में आगे बढ़ने का संकेत देते हैं।
वैभव अरोड़ा और अमांडा वेलिंगटन का एक जैसा टैटू
रिंकू सिंह के बाद अगर किसी के टैटू ने ध्यान खींचा है, तो वो हैं केकेआर के तेज गेंदबाज वैभव अरोड़ा। दिलचस्प बात यह है कि उनके हाथ पर बना टैटू ऑस्ट्रेलियाई लेग स्पिनर अमांडा वेलिंगटन से मेल खाता है। वैभव के हाथ पर लिखा है, ‘You are your own limit. Remember what you started’ और यही मैसेज अमांडा वेलिंगटन के हाथ पर भी नजर आता है।
Game recognizes game 😍🤝 pic.twitter.com/dYs03UnVYG
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) March 30, 2025
क्रिकेट में टैटू का बढ़ता क्रेज
भारतीय क्रिकेट में टैटू का जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। विराट कोहली के सामुराई टैटू, सूर्यकुमार यादव के 18 टैटू, हार्दिक पंड्या के हाथ पर शेर, और KL राहुल की पीठ पर उनके पालतू कुत्ते का टैटू क्रिकेट फैंस के बीच काफी लोकप्रिय हैं। इससे पहले क्रिस गेल और बेन स्टोक्स की फ्रेंचाइजी के बीच ‘टैटू वॉर’ भी सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर चुका है, जिसमें फैंस ने तय किया था कि किस खिलाड़ी का टैटू सबसे ज्यादा दमदार है।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।