इंग्लैंड के अनुभवी ऑलराउंडर मोईन अली ने घरेलू क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह इस साल टी20 ब्लास्ट के बाद क्रिकेट को अलविदा कह देंगे और 2025 में द हंड्रेड में भी नहीं खेलेंगे। उनके इस फैसले के पीछे एक बड़ी वजह फ्रेंचाइज़ी क्रिकेट को प्राथमिकता देना बताया जा रहा है।
बता दें कि, पिछले साल सितंबर में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद भी मोईन अली दुनिया भर की टी20 लीग्स में खेलते नजर आए हैं। इंग्लैंड में घरेलू सीजन के दौरान ECB की नो-ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट (NOC) पॉलिसी खिलाड़ियों को विदेशी लीग में खेलने से रोकती है। ऐसे में घरेलू क्रिकेट छोड़ने से मोईन अली अब बिना किसी बाधा के दुनियाभर की फ्रेंचाइज़ी लीग्स में हिस्सा ले सकते हैं।
क्या कोचिंग में दिखेगा मोईन अली का नया अवतार?
मोईन अली वार्विकशायर के साथ अपने कॉन्ट्रैक्ट के आखिरी साल में हैं और संन्यास के बाद वह जल्द ही कोचिंग में हाथ आजमा सकते हैं। रिपोर्ट्स की मानें, तो टी20 ब्लास्ट में वह बर्मिंघम बियर्स के लिए प्लेयर-कोच की भूमिका निभा सकते हैं। हालांकि, अगर टीम नॉकआउट स्टेज में पहुंचती है, तो वह खेलेंगे या नहीं, इस पर अभी संशय बना हुआ है।
क्या मोईन अली KKR के लिए IPL 2025 खेलेंगे?

IPL 2025 की नीलामी में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने मोईन अली को ₹2 करोड़ में खरीदा था। ऐसे में उनके संन्यास के बाद सवाल उठता है कि क्या वह अगला IPL खेलेंगे या नहीं?
असल में, मोईन अली का यह कदम फ्रेंचाइज़ी क्रिकेट को ज्यादा समय देने के लिए ही उठाया गया है। ऐसे में उनके IPL से हटने का कोई सवाल ही नहीं उठता। मौजूदा हालात को देखते हुए, वह IPL 2025 में KKR के लिए खेलते नजर आएंगे और टीम के लिए एक अहम भूमिका निभा सकते हैं।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरें पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।