Punjab Kings: आईपीएल 2025 के सीजन में इस प्लेइंग 11 के साथ उतर सकती है पंजाब किंग्स, जानिए कैसी रहेगी टीम

Punjab Kings: आईपीएल 2025 में इस बार सभी टीमों ने आगामी सीजन के लिए खतरनाक खिलाड़ियों को खरीदकर अपनी टीम के साथ जोड़ा है।

Google News Sports Digest Hindi

Punjab Kings: आईपीएल 2025 में इस बार सभी टीमों ने आगामी सीजन के लिए खतरनाक खिलाड़ियों को खरीदकर अपनी टीम के साथ जोड़ा है। इस बीच पंजाब किंग्स की टीम को लेकर अभी से ही काफी चर्चाएं शुरू हो गई है। वहीं इस बार अगर देखा जाए तो पंजाब किंग्स (Punjab Kings) की टीम सबसे मजबूत प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान में उतर सकती है।

Punjab Kings
image source via getty images

इस समय पंजाब किंग्स (Punjab Kings) की टीम में दुनियाभर के कई खूंखार खिलाड़ी शामिल है। ये सभी खिलाड़ी मिलकर इस बार टीम को आईपीएल का पहला खिताब भी दिला सकते है। वहीं अगर आईपीएल 2025 के इस आगामी सीजन के लिए पंजाब (Punjab Kings) की टीम श्रेयस अय्यर को कप्तान भी बना सकती है। आइए जानते है कि आईपीएल 2025 के सीजन में यह टीम अपनी किस प्लेइंग 11 के साथ मैदान में उतर सकती है।

Punjab Kings प्रभसिमरन सिंह और जोश इंग्लिश करेंगे ओपनिंग :-

5 Fastest Centurions in T20Is who havent played a single IPL Match  Josh Inglis, Johnson Charles, Hazratullah Zazai, Finn Allen, Babar Azam
Josh Inglis | Fastest Centurions in T20Is who havent played a single IPL Match

आईपीएल 2025 के आगामी सीजन में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के लिए प्रभसिमरन सिंह और जोश इंग्लिश ओपनिंग करते हुए दिखाई दे सकते है। क्यूंकि जोश इंग्लिश एक विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज हैं। इसके अलावा प्रभसिमरन सिंह ने भी आईपीएल 2024 के सीजन में अपने शानदार प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया था। तभी तो उनको ओपनिंग करने का मौका मिल सकता है।

सम्बंधित खबरें

यह होगा पंजाब किंग्स का मिडिल ऑर्डर :-

Glenn Maxwell
image source via getty images

अब यदि आईपीएल 2025 में इस टीम (Punjab Kings) के मिडिल ऑर्डर की बात करें तो बल्लेबाज श्रेयस अय्यर नंबर 3 पर खेलते हुए दिखाई दे सकते है। इसके अलावा नंबर 4 पर बल्लेबाज शशांक सिंह बल्लेबाजी करते हुए दिखाई दे सकते है। इसके बाद नंबर 5 पर बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल नजर आ सकते हैं। वहीं नंबर 6 पर मार्कस स्टोइनिस फीनिशर की भूमिका में दिखाई दे सकते है।

पंजाब किंग्स का गेंदबाजी डिपार्टमेंट :-

आईपीएल 2025 में इस टीम (Punjab Kings) की तेज गेंदबाजी डिपार्टमेंट की जिम्मेदारी अर्शदीप सिंह, मार्को यानसन और लॉकी फर्ग्युसन के हाथों में रहने वाली है। जबकि यजुवेंद्र चहल और हरप्रीत बरार स्पिन डिपार्टमेंट संभालते हुए दिखेंगे।

आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स की प्लेइंग 11:- प्रभसिमरन सिंह, जोश इंग्लिश, श्रेयस अय्यर, शशांक सिंह, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, हरप्रीत बरार, मार्को जानसन, अर्शदीप सिंह, लॉकी फर्ग्युसन, युजवेंद्र चहल.

IPL 2025 के लिए पंजाब किंग्स का स्क्वाड :- श्रेयस अय्यर, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, शशांक सिंह, प्रभसिमरन सिंह, मार्कस स्टोइनिस, मार्को यानसन, नेहाल वढेरा, ग्लेन मैक्सवेल, प्रियांश आर्या, जोश इंग्लिश, अजमतुल्लाह ओमारजई, लॉकी फर्ग्युसन, वैशाक विजयकुमार, यश ठाकुर, हरप्रीत बरार, अरोन हार्डी, विष्णु विनोद, कुलदीप सेन, सूर्यांश शेगड़े, मुशीर खान, हरनूर पन्नू, जेवियर बार्टलेट, पाल्या अविनाश, प्रवीण दुबे.

Latest Cricket News in HindiLatest Football News in HindiLatest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूबफेसबुकइंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More